IPL 2021: इंग्लैंड के बाद अब इस देश ने भी जताई आईपीएल कराने की इच्छा, सभी सुविधाएँ देने को हुई तैयार

 
IPL 2021: इंग्लैंड के बाद अब इस देश ने भी जताई आईपीएल कराने की इच्छा, सभी सुविधाएँ देने को हुई तैयार

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बीच में ही निलंबित होने के बाद कुछ देशों ने इस मार्की इवेंट को अपने यहाँ कराने में रूचि दिखाई है. यूएई पहले से ही एक विकल्प मौजूद है, उसके बाद इंग्लैंड के कई काउंटी क्लबों ने भी टूर्नामेंट को देश में आयोजित करने की इच्छा जताई है. अब इसी कड़ी में श्रीलंका भी जुड़ गया है.

श्रीलंका क्रिकेट ने भी अपने देश में आईपीएल 14 के शेष मैचों की मेजबानी करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. आईपीएल फेज 2 की मेजबानी करने के इच्छुक कई संगठनों के बावजूद, बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी बाधा बहुप्रतिष्ठित लीग को पूरा करने के लिए एक लंबी विंडो तलाशने की होगी.

WhatsApp Group Join Now

SLC (Srilanka Cricket) की प्रबंध समिति के प्रमुख 'अर्जुना डी सिल्वा' ने आईपीएल को श्रीलंका में कराने की इच्छा जाहिर की है. डेक्कन क्रॉनिकल को कोलंबो से एक विशेष टेलीफोनिक इंटरव्यू में सिल्वा ने बताया कि "वे निश्चित रूप से सितम्बर के महीने में आईपीएल की मेजबानी करने के लिए एक विंडो प्रदान कर सकते हैं."

यूएई है पहली पसंद

हालाँकि अभी ख़बरों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) टी 20 विश्व कप से ठीक पहले सितंबर के महीने में शेष आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बनी हुई है. बता दें पिछले सीजन को यूएई ने ही सफलतापूर्वक आयोजित किया था.

श्रीलंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है: डी सिल्वा

आयोजन स्थल के पसंद पर बात करते हुए डी सिल्वा ने कहा, "हमने सुना हैं कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) उनका एक विकल्प है लेकिन श्रीलंका को सभी कारणों से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है."

जुलाई-अगस्त में होगी लंका प्रीमियर लीग

उन्होंने आगे कहा कि "श्रीलंका क्रिकेट जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की मेजबानी करने की योजना बना रही है और सितंबर में आईपीएल के लिए मैदान और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएँ भी तैयार हो जाएंगी."

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्वीकार किया कि एक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बीच इस साल के आईपीएल को पूरा करने के लिए एक विंडो खोजना मुश्किल है.गांगुली ने कहा कि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक सीजन रद्द होने से बोर्ड को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं अरजन नगवसवाला, WTC फाइनल के लिए बने हैं टीम का हिस्सा.. जानें इसके पीछे की वजह

Tags

Share this story