IPL 2021: दिल्ली का एक और गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित, टीम के हैं अहम सदस्य

 
IPL 2021: दिल्ली का एक और गेंदबाज हुआ कोरोना संक्रमित, टीम के हैं अहम सदस्य

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के खेमे एक और खिलाड़ी कोविड-19 की गिरफ्त में आ चूका है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया ने कोरोना का सकरात्मक परीक्षण किया है. आपको बता दें कि नोर्किया अपने हमवतन कगिसो रबाडा के साथ 6 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज छोड़कर मुंबई पहुंचे थें और अभी क्वारंटीन में हैं जिसके वजह से यह जोड़ी ने चेन्नई के खिलाफ हुए पहले मैच में हिस्सा नहीं लिया था.

नोर्किया के कोविड - 19 पॉजिटिव पाए जाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है क्यूंकि उनकी और रबाडा की जोड़ी कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में सबसे बड़ी ताकत रही है. इससे पहले दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें.

आपको बता दें कि पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार के चैंपियन चेन्नई को एकतरफा तरीके से 7 विकेट से हरा दिया. हालाँकि पहले मैच में दिल्ली को रबाडा-नोर्किया की अनुपस्थिति ज्यादा नहीं खली लेकिन आने वाले प्रतियोगिता में इन दोनों खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के तेज गेंदबाज नोर्किया आईपीएल के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में आग उगल रहे थे. उन्होंने जो दो मैच खेले, उनमें कुल सात विकेट लिए.

Tags

Share this story