IPL 2021: अश्विन को मिला गंभीर का साथ कहा चर्चा में बने रहने के लिए कूद रहे है लोग, पठान ने दिलाई 2019 की याद
दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन और केकेआर के इयोन मॉर्गन के हाल ही में हुई झड़प का मुद्दा अब गर्माता नज़र आ रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी अब अपने-अपने अनुसार खेल भावना पर चर्चा कर रहे है और अपने बयान दे रहे है।
इसी बीच भारत के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का भी बयान सामने आया है । गौतम गंभीर के साथ-साथ भारत के इरफ़ान पठान और अजित अगरकर ने भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी टिप्पणी करी है । आईपीएल 2021 में हुई अश्विन और मॉर्गन की झड़प खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रही है।
दोनो खिलाड़ीयों की इस झड़प के बाद “खेल भावना” का मुद्दा जम कर उठ रहा है। इस मुद्दे पर भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने खुल कर अश्विन का समर्थन किया है और कहा की मै 100 प्रतिशत अश्विन के साथ हूँ।
उन्होंने कहा कि अश्विन ने जो किया वो नियमो के दायरे में था और साथ ही कहा कि कुछ लोग इस मामले में अपने सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कूद रहे है। तो भारत के ही पूर्व तेज गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने 2019 विश्वकप फ़ाइनल की याद दिलाई है, जहाँ बेन स्टोक्स के पैर से लग कर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई थी।
इरफ़ान ने आगे यह कहा कि,’लोग खेल भावना शब्द का अपने अनुसार प्रयोग करते हैं। अगर आपको नियम से दिक्कत है तो नियम बदलो। उन्होंने ये भी कहा कि, उस रनआउट के मामले में निश्चित मैं कुछ और करता, लेकिन अश्विन ने जो किया नियमों के अनुसार किया। हम सब उनके साथ हैं।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजित अगरकर ने भी अपनी राय रखी और कहा कि, उन्होंने (अश्विन) कुछ गलत नहीं किया। अगर ऐसा होता तो अंपायर अश्विन का विरोध करते और खेल में गर्मागर्मी होती रहती है इसको लेकर दुनियाभर के लोग बयानबाजी कर रहे हैं जो मुझे समझ नहीं आता। हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।
यह भी पढ़े: Smriti Mandhana: जानते हैं महिला क्रिकेट टीम के विराट कोहली के बारे में
यह भी देखे: