IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑल राउंडर हुआ कोरोना पॉजिटिव

 
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑल राउंडर हुआ कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 के शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है लेकिन इस हाई प्रोफाइल लीग से पहले कोरोना ने दस्तक दे दी है. 10 अप्रैल को मुंबई में बहुप्रतिष्ठित लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, लेकिन कैपिटल्स की टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑल राउंडर और शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बोर्ड और आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया गया जहाँ अक्षर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मीडिया एजेंसी ANI से बात करते हुए डीसी (DC) के एक सूत्र ने इस खबर की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बदकिस्मती से अक्षर पटेल ने कोरोना वायरस का सकरात्मक परिक्षण किया है. वह खुद को आइसोलेट कर चुके हैं और SOPs प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इससे पहले किंग खान की टीम केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा, 22 मार्च को कोरोना वायरस का सकारात्मक परीक्षण करने के बाद गुरुवार को कोविड नेगेटिव पाए गए थे. वह जल्द ही टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे और 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले से पहले फिट होने की कोशिश करेंगे.

क्या कहती है BCCI की SOPs?

BCCI द्वारा जारी SOPs के तहत जो भी खिलाड़ी कोरोना का सकारात्मक परीक्षण करता है, उसे लक्षणों के पहले दिन से या फिर जिस दिन उनका टेस्ट हुआ हो और जिससे आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हो, उस दिन से कम से कम 10 दिनों के लिए खुद को बायो सिक्योर वातावरण के बाहर आइसोलेट करना चाहिए.

नियम के तहत खिलाड़ियों को 10 दिन किसी भी व्यायाम या अभ्यास से बचना चाहिए. टीम के डॉक्टर को नियमित रूप से मामले की निगरानी करनी चाहिए. यदि क्वारंटीन के दौरान लक्षण बिगड़ते हैं, तो खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए."

वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

मुंबई में स्थिति नियंत्रण में नहीं आते हुए दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वानखेड़े में इस सीजन 25 अप्रैल तक कुल 10 आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा और आईपीएल की चार फ्रेंचाइजी – दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ़िलहाल मुंबई में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं.

बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र राज्य में बढ़ रहे मामलों के चलते आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने थोड़ा सावधान रहना शुरू कर दिया है और 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे बहूप्रतिष्ठित लीग के 14 वें संस्करण को सफलतापूर्वक शुरू कराए जाने की सभी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले कोरोना की एंट्री, फ्रेंचाइजियों ने कहा ये एक वेक-अप कॉल की तरह है

Tags

Share this story