IPL 2021: कैप्टन कूल के नाम हुई आईपीएल में खास उपलब्धि, जानें
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी ये दोनों नाम एक दूसरे के पर्यायवाची रहे हैं. कैप्टन कूल ने शुरू से ही इस टीम का नेतृत्व किया है और पिछले सीजन को छोड़कर हर साल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है. शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी ने सीएसके की पीली जर्सी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
महेन्द्र सिंह धोनी आज चेन्नई के लिए अपना 200 वां मैच खेल रहे हैं और वह पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने किसी फ्रेंचाइजी के लिए 200 मुकाबले में हिस्सा लिया हो.
माही ने चेन्नई के लिए आईपीएल में 176 मुकाबले और 24 मैच चैंपियंस लीग टी-20 में खेले हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2016-17 में पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी 30 मैचों में बतौर कप्तान और खिलाड़ी, हिस्सा लिया था.
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम के कप्तान धोनी ने सीएसके को तीन बार (2010-11, 2018)में आईपीएल खिताब दिलाया है. बतौर बल्लेबाज धोनी ने 136.67 की स्ट्राइक रेट और 40.63 की औसत से 4,632 रन बनाए हैं.
यही नहीं वेटरन कप्तान ने चेन्नई के लिए 2010 और 14 में चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता है.
धोनी आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं इसलिए उनके नाम आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा छक्के (216) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वही माही टूर्नामेंट में विकेट के पीछे 148 शिकार के साथ सबसे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर भी रहे हैं.