IPL 2021: आईपीएल में खाता खोलने के इरादे से उतरेगी चेन्नई, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं मैच विनर

 
IPL 2021: आईपीएल में खाता खोलने के इरादे से उतरेगी चेन्नई, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं मैच विनर

IPL 2021: आईपीएल 2021 में शुक्रवार को दो किंग्स के बीच टक्कर होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स और के.एल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. चेन्नई को अपने पहले मैच में डेल्ही कैपिटल्स के हाथों एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी.

चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली के खिलाफ थोंक के भाव में रन दिए थे. शुक्रवार को सीएसके इस सीजन अपना पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो सीएसके के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं

फाफ डु प्लेसिस

पिछले कुछ सालों से लगातार सीएसके की ओपनिंग का जिम्मा उटा रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) के कंधों पर आज एक बार फिर से अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. फाफ ने दिल्ली के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं किया था और वो जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.

WhatsApp Group Join Now

महेंद्र सिंह धोनी

सीएसके की टीम अगर मैदान पर उतरती है तो सबकी नजरें उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर होती हैं. धोनी का फॉर्म पिछले साल भी कुछ खास नही रहा था और वो दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में भी शून्य पर आउट हो गए थे. आज एक बार फिर धोनी से लंबे छक्कों की उम्मीद सबको रहेगी.

सुरेश रैना

धोनी की ही तरह सुरेश रैना (Suresh Raina) भी सीजन वन से सीएसके का साथ दे रहे हैं. पिछले साल रैना ने अचानक आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन इस साल उन्होंने पहले ही मैच में 54 रनों की पारी खेलकर शानदार वापसी की. आज के मैच में रैना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

मोईन अली

इंग्लैंड के ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल आईपीएल ऑक्शन में लिया था. पहले ही मैच में मोईन ने अच्छी बल्लेबाजी की. वह 24 गेंदों में 36 रन बनाकर बेहतरीन टच में दिखे जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी बढती पारी पर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रेक लगा दिया था. गेंद के साथ, हालांकि मोईन ने निराश किया, 3 ओवर में 33 रन दिए. चूँकि वे गेंद और बल्ले, दोनों से बड़ा प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं वो सीएसके के लिए इस मैच में बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

दीपक चाहर

चेन्नई की गेंदबाजी कप्तान धोनी के लिए चिंता का विषय है. उनके पास एक तेज रफ़्तार का अच्छा गेंदबाज मौजूद नहीं है जो बाकि टीमों के पास है, लेकिन दीपक चाहर के रूप में, उनके पास स्विंग गेंदबाज का एक अच्छा विकल्प है.

गुरुवार की रात वानखेड़े में राजस्थान और डीसी के बीच हुए मुकाबले में नई गेंद शरारत करते दिखीं जहाँ क्रिस वोक्स की हवा में लहराती गेंदों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को शुरुआती कुछ ओवरों में ढेर सारे सवाल पैदा किए. सीएसके चाहर से कुछ इसी तरह की उम्मीद कर रही होगी कि वो टीम को शुरुआती सफलताएं प्रदान कराए. इस दाए हाथ के तेज गेंदबाज के पास गेंदों को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता है और वह निश्चित रूप से पंजाब के बल्लेबाजों के लिए कुछ समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

Tags

Share this story