IPL 2021: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मैच में केकेआर को हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंची सीएसके

 
IPL 2021: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मैच में केकेआर को हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंची सीएसके

IPL 2021: धोनी के धुरंधरों ने मॉर्गन के कोलकाता नाईट राइडर्स को एक रोमांच से भरे मुकाबले में 18 रनों से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. इस जीत के साथ ही सीएसके अंकतालिका में टॉप पर पहुँच चुकी है. फाफ डु प्लेसी के नाबाद 95 रन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. वही दीपक चाहर ने भी 4 विकेट लेकर वानखेड़े में बुधवार को सीएसके की इस रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई.

221 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता की लड़खड़ाती पारी 31 रन पर 5 विकेट को रसेल (22 गेंद, 54 रन), कार्तिक (24 गेंद, 40 रन) और कमिंस (34 गेंद, 66 रन) ने सँभालने की कोशिश की पर जीत दिलाने में नाकामयाब रहें. पहले आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और अंत में पैट कमिंस की साहसिक पारी ने मैच में रोमांच तो पैदा किया लेकिन, इसके बावजूद केकेआर ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार दर्ज कर ली.

WhatsApp Group Join Now

पॉवरप्ले में ही पटरी से उतर गई थी केकेआर की पारी

केकेआर की गाड़ी पॉवरप्ले में ही पटरी से उतर गई और सीएसके के दीपक चाहर ने एकबार फिर अपना जादू चलाया. 4 ओवर में 29 रन खर्च करके 4 विकेट लिए और उन्होंने केकेआर के रन चेस की कमर तोड़ दी. शुरूआती 6 ओवर में कोलकाता के 5 खिलाड़ी (गिल, राणा, मॉर्गन, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण) सिर्फ 31 रनों के भीतर पवेलियन पहुँच चुके थें. आलम ये रहा कि इनमें से किसी ने भी दहाई के आंकड़े को नहीं छुआ था.

कार्तिक-रसेल की जोड़ी ने मैच में जान फूंकी

हालाँकि वहां से कार्तिक-रसेल की जोड़ी ने सीएसके के खिलाफ केकेआर के लिए मैच में जान फूंकी. 36 गेंदों में 81 रनों की छठे विकेट की साझेदारी ने कोलकाता की मैच में वापसी कराई. आख़िरकार आंद्रे रसेल ने फॉर्म में वापसी की और उनका तूफ़ान वानखेड़े में आया. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 245.45 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 6 छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ 54 रन जड़ दिए.

युवा सैम करन ने दिलाया सबसे अहम विकेट

हालाँकि उनकी पारी और लम्बी चल सकती थी, लेकिन युवा सैम करन ने उन्हें पैरों के पीछे जाती एक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रसेल की उस एक चूक ने केकेआर के लिए जीत के दरवाजे बंद कर दिए. उसके बाद दिनेश कार्तिक भी 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदत से 40 रन बनाकर एनगिडी का शिकार बने. कार्तिक के आउट होने से केकेआर की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी थी, उन्हें अभी भी 30 गेंदों में 74 रन की दरकार थी.

कमिंस आखिरी दम तक लड़ते रहें, खेली साहसिक पारी

वहां से ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इसबार बल्ले से मोर्चा संभाला और अकेले दम पर आखिरी समय तक लड़ते रहें. इस गेंदबाज ने 34 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के की मदत से 66 रन की जुझारू पारी खेली और लगभग मैच से बाहर हो चुकी कोलकाता के खेमे में जीत की आस जगा दी. हालाँकि, उनकी ये साहसिक पारी भी केकेआर को जीत दिलाने में नाकाफी रही और चेन्नई ने ये मुकाबला 19 रनों से जीत लिया.

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 4 विकेट झटके. सीजन का पहला मैच खेल रहे लुंगी एंगिडी को 3 सफलताएँ मिली और सबसे महत्वपूर्ण रसेल का विकेट सैम करन ने हासिल किया.

सीएसके के ओपनर ने हासिल किया फॉर्म, चेन्नई ने बनाए 220 रन

इससे पहले सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ (42 गेंद, 64 रन) और फाफ डु प्लेसी (60 गेंद, 95 रन) के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना डाले थें. अबतक बल्ले से नाकाम रहे गायकवाड़ ने आख़िरकार बल्ले से प्रभावित किया. अनुभवी फाफ के साथ उनकी 115 रन की सलामी साझेदारी ने ही टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रख दी थी.

शतक से 5 रन दूर रह गए फाफ

ऋतुराज ने 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 64 रन बटोरे. वही पर फाफ एक शानदार शतक से सिर्फ 5 रन से दूर रह गए. उन्होंने 9 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के ठोंकते हुए 95 रनों की नाबाद पारी खेली.

कप्तान धोनी ने किया था खुद को प्रमोट

केकेआर के खिलाफ कप्तान धोनी ने खुद को ऊपर प्रमोट किया और विंटेज धोनी की पारी थोड़ी देर के लिए मैदान पर दिखी. 212 की स्ट्राइक रेट के साथ माही ने 8 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत 17 रन किए. वही पर मोईन अली का बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने भी 12 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए.

Tags

Share this story