IPL 2021: आईपीएल पर कोरोना का खतरा, मुंबई इंडियंस के स्काउट पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

 
IPL 2021: आईपीएल पर कोरोना का खतरा, मुंबई इंडियंस के स्काउट पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

IPL 2021: आईपीएल सीजन 14 के शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं. लेकिन, इस हाई प्रोफाइल लीग से पहले कोरोना का खतरा बढ़ते ही जा रहा है. वानखेड़े में ग्राउंड स्टाफ और तीन खिलाड़ियों के बाद अब वायरस ने गत विजेता मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री कर ली है. दरअसल, मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोर भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

पांच बार की विजेता MI ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. आपको बता दें की पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे मुंबई टीम के स्काउट और विकेटकीपर सलाहकार के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट करके बताया कि मोरे में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है और उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है. साथ ही किरण मोरे कोरोना से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं और फ्रेंचाईजी की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखेगी.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये जोड़ी हुई पहले मुकाबले से बाहर

बता दें वानखेड़े में इस सीजन 25 अप्रैल तक कुल 10 आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा और आईपीएल की चार फ्रेंचाइजी – दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ़िलहाल मुंबई में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं.

Tags

Share this story