IPL 2021: सीएसके ने भरी यूएई के लिए उड़ान, धोनी की अगुआई में चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी निगाहें

 
IPL 2021: सीएसके ने भरी यूएई के लिए उड़ान, धोनी की अगुआई में चौथी बार चैंपियन बनने पर होगी निगाहें

IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अगले महीने से शुरू हो रहा है. विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग में चौथी बार चैंपियन बनने के इरादे से चेन्नई सुपरकिंग्स यूएई के लिए रवाना हो चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में सीएसके की टीम ने शुक्रवार को यूएई के लिए उड़ान भरी. ज्ञात हो कि आईपीएल का दूसरा सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा. चेन्नई को ही 19 को दूसरे चरण के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना करना है.

बता दें कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा. चेन्नई से ठीक एक दिन पहले  मुंबई की टीम यूएई के लिए रवाना हुई थी.

सोशल मीडिया से CSK ने शेयर की तस्वीरें


सीएसके की फ्रेंचाइजी ने टीम की रवानगी की तस्वीरों को आधिकारिक सोशल मीडिया से साझा किया है. तस्वीरों में एम.एस धोनी के साथ सुरेश रैना एवं अन्य खिलाड़ियों को देखा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबलों में 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर दुबई में जबकि 11 अक्तूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जाएगा. वहीं, शारजाह में ही दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि 15 अक्तूबर को दुबई में फाइनल निर्धारित हैं.

ज्ञात हो कि कोरोना मामलों के सामने आने के कारण आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा था. दो मई को स्थगित किए जाने तक टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके थे.

आईपीएल 2021 के निलंबित होने वक्त चेन्नई की टीम शानदार फॉर्म में चल रही थी. आठ में से पांच मुकाबले जीतकर सीएसके पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि डेल्ही कैपिटल्स इतने ही मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वही विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी पांच जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: लक्ष्य - गोल्डन बॉय नीरज के निशाने पर अब राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल, जल्द शुरू करेंगे तैयारी

Tags

Share this story