IPL 2021: इस साल भी आसान नहीं होगी सीएसके की राह, जानें कारण
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन 14 की तैयारी शुरू कर दी है. पिछले सीजन अपने आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुँचने वाली सीएसके एकबार फिर से वापसी करने को बेताब होंगी. हालाँकि, तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के लिए इसे करना इतना आसान नहीं रहने वाला है. ऐसा क्यूँ, इस लेख के जरिये जानने की कोशिश करते हैं.
धोनी हैं सबसे बड़ी ताकत
जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो, वह टीम कुछ और क्या मांग सकती है! एम.एस धोनी इस टीम के सबसे बड़ी ताकत हैं. उनकी कप्तानी इस टीम को आम से खास बनाती हैं. हालाँकि, यह भी सच है कि माही अब प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं. ऐसे में धोनी का बल्लेबाजी फॉर्म सीएसके के लिए काफी अहम रहेगा.
रैना की वापसी क्या बदलेगी सीएसके की किस्मत!
"थाला धोनी" के जोड़ीदार "चिन्ना थाला" यानी सुरेश रैना सीएसके के लिए वापसी कर रहे हैं. पिछले सीजन चेन्नई को रैना की कमी काफी महसूस हुई थी, टीम ने बल्लेबाजी में काफी साधारण खेल दिखाया था. ऐसे में Mr. ipl यानी रैना की वापसी टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है.
संन्यास के बाद रैना भी क्रिकेट से दूर रहे हैं, हालाँकि, उन्होंने घरेलू प्रतियोगिता सयेद मुश्ताक अली ट्राफी में यूपी के लिए खेला था. इस सीजन बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज का फॉर्म सीएसके की किस्मत तय कर सकती है.
फाफ के साथ ऋतुराज होंगे सलामी बल्लेबाज
रैना और धोनी के अलावे बल्लेबाजी में टीम के पास युवा ऋतुराज गायकवाड के साथ अनुभवी फाफ ड्यू प्लेसिस की सलामी जोड़ी भी मौजूद है. ऋतुराज ने पिछले आईपीएल के अंतिम कुछ मुकाबलों में अपनी योग्यता साबित की थी. पिछले सीजन के ख़राब प्रदर्शन को भूलकर अम्बाती रायुडू भी इस आईपीएल में अपने प्रदशन को बेहतर करना चाहेंगे.
इन चार प्रमुख खिलाड़ियों को खरीदकर क्या कमियों को दूर कर पाएगी सीएसके!
पिछले सीजन पॉवरप्ले और आखिरी के ओवर में बल्लेबाजी सीएसके की बड़ी समस्या रही थी. इसके लिए फ्रेंचाईजी ने इस ऑक्शन इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली और भारत के कृष्णप्पा गौतम को जोड़ा है. वही सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में रॉबिन उथप्पा को राजस्थान से ट्रेड किया है.
इस फ्रेंचाईजी ने हमेशा अनुभव को सराहा है शायद इसलिए उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को भी ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा था. टेस्ट क्रिकेटर के तमगे को पुजारा भी इस सीजन ख़त्म करना चाहेंगे. बता दें पुजारा सौराष्ट्र के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम घरेलू क्रिकेट में शतक दर्ज है. उन्होंने 2 साल पहले रेलवे के खिलाफ 61 गेंदों पर 100 रन ठोंके थे.
इस सीजन ऑलराउंडर की सूची में दो नए नाम हुए हैं दर्ज
इस ऑक्शन में मोईन अली और कृष्णप्पा गौतम को लेकर सीएसके को और मजबूती मिली है. उनके पास पहले से रविन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर के रूप में बढ़िया विकल्प मौजूद हैं. लेकिन, इन दो नए खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम का संतुलन बेहतर दीखता है.
हालाँकि, जडेजा और ब्रावो दोनों ने ही बीते दिनों कम क्रिकेट खेले हैं, जड्डू तो ऑस्ट्रलियाई दौरे के बाद सीधे आईपीएल में वापसी कर रहे हैं, वही ब्रावो के साथ फिटनेस समस्या रहती है.
क्या खलेगी हेजल्वूड की अनुपस्थिति!
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजल्वूड का न होना चेन्नई के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्यूंकि उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता था. हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगीडी का विकल्प सीएसके के पास मौजूद है. उनके अलावा दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी और साथ में करण शर्मा और अनुभवी इमरान ताहिर की स्पिन जोड़ी गेंदबाजी में पैनापन लेकर आती है.
बता दें इस बार का आईपीएल काफी अलग होगा क्यूंकि सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएँगे. ऐसे में इनके तीनों स्पिनरों (इमरान ताहिर, करन शर्मा, मोईन अली) को दूसरे मैदानों में ज्यादा मदत नहीं मिलेगी.
वहां पर ये टीम फस सकती है क्यूंकि इनके पास टी-20 का एक स्पेशलिस्ट तेज गति का गेंदबाज मौजूद नहीं है. सभी मध्यम गति के गेंदबाज हैं जिनपर रन बनाना विरोधी बल्लेबाजों के लिए आसान होगा.
9 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक में गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी. कुल 6 जगहों (मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, दिल्ली) पर लीग का रोमांच देखने को मिलेगा.