IPL 2021: डेमियन राइट होंगे पंजाब किंग्स के नए गेंदबाजी कोच

 
IPL 2021: डेमियन राइट होंगे पंजाब किंग्स के नए  गेंदबाजी कोच

IPL 2021: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल संस्करण के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन राइट को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.पंजाब किंग्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, "राइट सही जगह पर आ गया है. एक और ऑस्ट्रेलियाई ऑन-बोर्ड".

इससे पहले राइट को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में कोचिंग का अनुभव रहा है. इएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक 45 वर्षीय गेंदबाज ने 1997-98 में वॉर्सेस्टरशायर के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने प्रथम श्रेणी के करियर में 123 मैच खेले.

उन्होंने 2011 तक प्रतिनिधि क्रिकेट खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया भी शामिल था और फिर उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने के बाद अपना ध्यान कोचिंग में स्थानांतरित कर दिया.बिग बैश लीग (बीबीएल) में राइट ने होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ भी काम किया है

WhatsApp Group Join Now

बता दें आईपीएल 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने आगामी सत्र के लिए नौ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. किंग्स ने बिग बैश में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जाई रिचर्डसन और ऑस्ट्रलिय के ही एक और युवा तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ को शामिल किया है. उनके साथ मोइसेस हेनरिक्स और डेविड मलान के अनुभव को जोड़ा है.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: भारत के नए युवा उभरते सितारे हैं मोहम्मद सिराज, जानें उनके सफलता के पीछे की कहानी

Tags

Share this story