IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स है ख़िताब की प्रबल दावेदार, जीत सकती है पहली आईपीएल ट्रॉफी
IPL 2021: पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2021 का ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली की अगुआई विष्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त करेंगे.
दिल्ली की ताकत उनका मजबूत भारतीय कोर है. दिल्ली आईपीएल की वाहिद टीमों में से है जिसके पास कप्तान पंत के अलावे शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा जैसे भारतीय सितारे मौजूद हैं.
पिछले साल की दिक्कत सलामी बल्लेबाजी को दिल्ली दुरुस्त करना चाहेगी. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वैसे भी शिखर 618 रनों के साथ 2020 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और हाल ही में 98 और 67 के स्कोर के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छे टच में दिखे हैं.
शॉ ने भी टीम इंडिया से बाहर किये जाने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 827 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उनके अन्दर भी पिछले सत्र को भूलकर नए आईपीएल सीजन में खुद को साबित करने की चाहत होगी.
वही आईपीएल ऑक्शन में टीम ने ऑस्ट्रलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ को लेकर अपनी मजबूत बल्लेबाजी में और गहराई लाई है. साथ ही बिग बैश में अच्छे फॉर्म में रहे सैम बिल्लिंग्स भी शेमरण हेटमायर के अच्छे विकल्प होंगे.
रबाडा-नोर्किया की जोड़ी एक बार फिर बरपाएगी कहर
पिछले सीजन गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया की जोड़ी ने विरोधी खेमे में कहर बरपाई थी. इन दोनों ने मिलकर आपस में 52 विकेट झटके थे. मुंबई के बुमराह-बोल्ट की तरह इन दोनों ने बल्लेबाजों के नाक में दम करके रखा था और ये दिल्ली की गेंदबाजी में दोनों सबसे बड़े हथियार हैं.
इस सीजन क्रिस वोक्स टीम के साथ हैं. वही इशांत शर्मा और उमेश यादव के होने से दिल्ली के पास पेस बैटरी में पर्याप्त विकल्प हैं.
श्रेयस अय्यर की चोट से प्रभावित होगा टीम कॉम्बिनेशन
दिल्ली कैपिटल्स में अय्यर का चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होना टीम कॉम्बिनेशन को प्रभावित करेगा.चूँकि स्टीव स्मिथ और रहाणे एक ही शैली के बल्लेबाज हैं, ऐसे में अय्यर की जगह इन दोनों में से कोई एक ही लेगा.
स्मिथ के खेलने से दिल्ली को गेंदबाजी में रबाडा-नोर्किया की जोड़ी तोड़नी पड़ सकती है क्यूंकि 5 और 6 नंबर पर मार्कस स्टोइनिस और हेटमायर खेलते हैं. लेकिन, इससे बचने के लिए दिल्ली के पास घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी कर चुके रिपल पटेल और विष्णु विनोद के विकल्प भी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को लीग के दूसरे मुकाबले में चेन्नई से भिड़ेगी. ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में गुरु एम.एस धोनी की टीम के विरुद्ध कप्तानी करेंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा.