IPL 2021: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी दिल्ली, ये चार खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

 
IPL 2021: जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी दिल्ली, ये चार खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

IPL 2021: युवा कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है. पांच मुकाबलों में 4 जीतें दर्ज कर यह टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन मंगलवार को दिल्ली की टक्कर इनके बराबर मुकाबले जीत चुकी रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर से होगी जो सिर्फ नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण तीसरे स्थान पर है.

विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी ने सीजन में शानदार लय में दिखी हैं और सिर्फ सीएसके ने उन्हें बड़े मैच में हराया है. ऐसे में कप्तान पंत और डीसी के बड़े खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से कमाल करने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं 4 खिलाड़ियों को जो आज के मैच में दिल्ली के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं:

WhatsApp Group Join Now

शिखर धवन

धवन आईपीएल 2021 में 50 से अधिक की औसत और 142.30 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बना चुके हैं और शानदार लय में हैं. इस अनुभवी बाएं हाथ के खिलाड़ी ने डीसी के अच्छे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

92 के सर्वाधिक स्कोर के साथ, धवन इस सीजन उस तरह का फॉर्म दिखा रहे हैं जिसकी अपेक्षा एक सलामी बल्लेबाज से की जाती है. पॉवरप्ले में शिखर ने रनों की झड़ी लगाईं है जिसकी वजह से दिल्ली ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जीते हैं.

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज ऋषभ पंत जिम्मेदारियों के कारण अभी तक कोई विष्फोटक पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं, लेकिन अगर दिल्ली को अपनी जीत की लय कायम रखनी है तो उन्हें तीनों भूमिकाओं में खुद को ढ़ालने की जरूरत होगी.

पंत अपनी बल्लेबाजी से कमाल करते नजर नहीं आए हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद पर सुपर ओवर की जीत में उन्होंने थोड़ी और जिम्मेदारी दिखाई है. बैंगलोर के खिलाफ डीसी के कप्तान से एक विष्फोटक पारी की उम्मीद की जा सकती है.

अक्षर पटेल

कोविड को मात देकर अक्षर पटेल वापस से एक्शन में वापस से एक्शन में आना चाहेंगे. दिल्ली का ये स्टार ऑलराउंडर बल्ले और गेंद दोनों से ही जीत दिलाने की कला रखता है.

बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज की विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी इन पिचों के लिए अनुकूल हैं जो आईपीएल 2021 में देखा गया है. पटेल ने डीसी के पिछले मैच में सुपर ओवर में SRH को सिर्फ सात रन पर रोक दिया, जिससे टीम को एक आसान जीत मिली. जबकि मैच में उन्होंने अपने 4 ओवेरों में 26 रन देकर 2 सफलताएँ प्राप्त किए जो मैच के सन्दर्भ में एक महत्वपूर्ण स्पेल था.

कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा डीसी के एक प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, अभी तक ये गेंदबाज टूर्नामेंट में अपनी लय में नहीं दिखा है, लेकिन इनके पास विकेट लेने की काबिलियत मौजूद है. बैंगलोर के खिलाफ रबाडा का रिकॉर्ड उन्हें और खतरनाक बनाता है, आरसीबी के खिलाफ इस गेंदबाज ने 12 विकेट चटकाए हैं और दिल्ली की टीम इनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.

Tags

Share this story