IPL 2021: जीत का पंच लगाने को बेताब होंगे धोनी के धुरंधर, आखिरी स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा मुकाबला
IPL 2021: आईपीएल 2021 में बुधवार को दिल्ली में पहला मुकाबला खेला जाएगा. अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और डेविड वार्नर की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे. अपना पहला मैच गंवाने के बाद सीएसके ने लगातार 4 मुकाबले जीते हैं और हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी जीत की प्रबल दावेदार रहेगी. धोनी के धुरंधर नए मैदान, अरुण जेटली स्टेडियम में जीत का पंच लगाने को बेताब होंगे.
रविवार को एक बड़े मुकाबले में चेन्नई ने टेबल टॉपर आरसीबी को एकतरफा हराया था. पिछले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने सीएसके की जीत के नायक बनें थें. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी. जबकि बाएँ हाथ के स्पिनर ने गेंद से भी 3 विकेट और क्षेत्ररक्षण से भी एक कमाल का रन आउट कर दिखाया था.
अच्छे फॉर्म में हैं सीएसके के बल्लेबाज
बेशक चेन्नई के लिए 2020 का सत्र साधारण रहा था, लेकिन इस सीजन कुछ नए और प्रमुख खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी अच्छी फॉर्म में है जबकि सुरेश रैना ने भी पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाया है, हालाँकि उनसे और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है.
राशिद खान हैं सबसे बड़ा खतरा
चेन्नई को राशिद खान की चुनौती को पार करना होगा, क्यूंकि अफ़ग़ानिस्तान का ये लेग स्पिनर एकमात्र गेंदबाज है जिसने हैदराबाद के लिए विकेट चटकाए हैं. बाकि गेंदबाजों का न चलना इस टीम की कमजोरी दिखाता है. भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में सिद्धार्थ कॉल को मौका मिला, लेकिन अगर भुवनेश्वर फिट होते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा. जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है.
लीग में संघर्ष कर रही है सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद 5 में से 4 मुकाबले हारकर लीग में संघर्ष कर रही है. इसका प्रमुख कारण अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी है. इस टीम के भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन सबसे बड़ा चिंता का विषय है. हैदराबाद विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वार्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं.
मध्यक्रम की कमजोरी से पार पाना होगा
सनराइजर्स की बल्लेबाजी शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर टिकी रहती है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है. कमजोर भारतीय बल्लेबाजों से लैश मध्यक्रम लगातार फ्लॉप हो रही है और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी.
कप्तान वार्नर को भी ख़राब फॉर्म से बाहर आकर दमदार वापसी करना होगा उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं. सीएसके में चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम करन भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: आखिरी ओवर के रोमांच में बैंगलोर ने मारी बाजी, दिल्ली को 1 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची आरसीबी
दोनों टीम इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋधिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान