IPL 2021: KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन पर भड़के गौतम गंभीर, रिकी पोंटिंग को डगआउट तक रहने की नसीहत दे डाली
IPL में मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी खिलाड़ीयो में ज़ुबानी जंग चलती रहती है इस बार KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को डगआउट तक रहने की नसीहत दे डाली।
मंगलवार को IPL का 41वा मुक़ाबला था जिसमें KKR ने दिल्ली कैपिटलस को हरा दिया। इस मैच में रवि अश्विन और इयोन मॉर्गन के बीच झड़प हुई और सभी का ध्यान केंद्रित कर लिया इसी दौरान कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर का ग़ुस्सा रिकी पोंटिंग पर फूट पड़ा और दे डाली नसीहत साथ ही साथ उन्होंने इयोन मॉर्गन को कड़े शब्दों में सलाह दी |
काफ़ी समय से मैच के दरमियान इयोन मॉर्गन को कई बार डगआउट से इशारों में कोडस लेते देखा जा चुका था और यही चीज़ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के ख़िलाफ़ देखी गई जब मॉर्गन ने टीम को विश्लेषक नाथन लिएमन से कोड्स लेते नजर आए। इसे लेकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर से पूछ लिया की "गौतम आप इस जगह होते तो आप इसपर क्या करते"
जिसपर गंभीर ने साफ़ कहा अगर मै कप्तान होता तब ये हुआ होता तो मै तुरंत कप्तानी छोड़ देता |
पोंटिंग पर भड़के गौतम
मैच के दौरान पहली पारी के आख़िरी ओवर में अश्विन और टीम साउदी के बीच कुछ नोकझोंक हुई वही जब अश्विन आउट हो कर वापस पवेलियन की तरफ़ लौट रहे थे तो KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुछ कॉमेंट पास किया जिससे अश्विन को ग़ुस्सा आ गया और वो मॉर्गन की तरफ बढ़ने लगे मामला गहराता देख KKR के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और मैदानी अंपायर ने बीच-बचाव किया
यह भी पढें: RCB Vs RR- जीत की लय कायम रखने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी विराट की आरसीबी