IPL 2021: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दिखाई अपनी उत्सुकता, कहा गुरु-शिष्य का मुकाबला देखने में आएगा मजा
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भूलाकर शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 14 के अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. जहाँ शुक्रवार को टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से हुई वही शनिवार को एक और ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.
शनिवार का मैच दो ऐसे विकेटकीपर कप्तानों के बीच होगा जिसे लोग गुरु बनाम शिष्य का मुकाबला भी देख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जहाँ उन्होंने लिखा है कि वो गुरु बनाम शिष्य के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं और आज की रात इसे देखने में अलग मजा आएगा.
कोच शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि आज सभी स्टंप माइक की आवाज जरूर सुनियेगा. इस ट्वीट में उन्होंने दोनों टीमों समेत कप्तानों के नामों को टैग किया है.
Guru vs Chela. Bahot Maza aayega aaj. Stump Mic suniyega zaroor #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK - @ChennaiIPL @DelhiCapitals pic.twitter.com/ilHkunwrBB
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 10, 2021
इसे भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ का पब्लिक पर चिल्लाने का वीडियो हुआ वायरल, कोहली ने भी शेयर कर लिए मज़े
दरअसल दोनों टीमों के कप्तान, धोनी और पंत विकेट के पीछे काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. दोनों ही गेंदबाजों को गाइड करते रहते हैं. जहाँ माही अपने गेंदबाजों के साथ रणनीति की चर्चा करते हैं वही पंत पीछे से बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने और अपनी टीम में जोश पैदा करने के लिए पीछे से आवाज करते रहते हैं.