IPL 2021: आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, क्या वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी भी हाथ से जाएगी! ये रही बड़ी वजह

 
IPL 2021: आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, क्या वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी भी हाथ से  जाएगी! ये रही बड़ी वजह

IPL 2021: भारत में कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से अब आईपीएल (IPL 14) के 14वा सीज़न भी बच नहीं सका. आईपीएल 2021 का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 29 मई के बीच किया जाना था, लेकिन उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया. हालाँकि, मुश्किलों के दौर में तमाम क्रिकेट फैन्स के लिए यह टूर्नामेंट एंटरटेनमेंट का एक ज़रिया भी बना.

यहाँ सवाल बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल पर भी उठेंगे कि एक बायो सेक्योर बबल में कोरोना वायरस ने खिलाड़ियों को कैसे चपेट में लिया. इसके साथ ही अभी के हालातों को देखते हुए शायद अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होने जा रही ICC वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी भी अब भारत से छीन सकती है.

WhatsApp Group Join Now

चूँकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिसद (ICC) ने यह पहले ही साफ किया था कि आईपीएल,2021 ही भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का पैमाना माना जाएगा. ऐसे में आईपीएल के आयोजन में असफल रही बीसीसीआई ने शायद देश में वर्ल्ड टी-20 के आयोजन का मौका भी हाथ से गंवा दिया है.

हालाँकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन देशभर में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए इसपर भी जल्दी ही फैसला लिया जा सकता है.

Tags

Share this story