IPL 2021: "Definitely Not", अभी खत्म नहीं हुआ है धोनी का आईपीएल करियर, करेंगे धमाकेदार वापसी

 
IPL 2021: "Definitely Not", अभी खत्म नहीं हुआ है धोनी का आईपीएल करियर, करेंगे धमाकेदार  वापसी

IPL 2021: "Definitely Not", आईपीएल 2021 के स्थगित किए जाने के बाद से ही एम.एस धोनी के फैन्स इन्हीं शब्दों को एकबार फिर सुनना चाहते हैं क्यूंकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पीली जर्सी में सीएसके के कप्तान अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके हैं. जबकि अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और खुद कप्तान धोनी ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है ऐसे में फैन्स को निराश होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि अभी यह आईपीएल सीजन खत्म नहीं हुआ है और माहि एकबार फिर मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुकला और बोर्ड के अन्य सदस्य ने पहले ही साफ किया कि टूर्नामेंट स्थगित हुआ है, इसे रद्द नहीं किया गया है. एक अन्य अधिकारी के मुताबिक सितम्बर के विंडो में बचे हुए आईपीएल के मुकाबलों को यूएई शिफ्ट किया जा सकता है.

धोनी को किया जा सकता है रिटेन

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के थाला धोनी के आगे खेलने को लेकर फ्रेंचाईजी अभी भी आश्वस्त है और उन्होंने अगले सीजन तक उनसे आगे देखना शुरू नहीं किया है. ऐसे में धोनी की उपलब्धता होने पर चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान को रिटेन कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

मुझे नहीं लगता कि हम अब किसी को देख रहे हैं: काशी विश्वनाथन

इससे पहले सीएसके के सीइओ काशी विश्वनाथन ने भी कैप्टन कूल के भविष्य पर इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में व्यक्तिगत विचार रखें थें. उन्होंने कहा था कि "देखिए, मुझे नहीं लगता कि यह उनका अंतिम वर्ष होगा. यह मेरा निजी विचार है और मुझे नहीं लगता कि हम अब किसी को देख रहे हैं. ”

विकेटकीपर-बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक है. भारत में धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से भी कम नहीं है. उम्मीद है कि यह सीजन रद्द होने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए अगले सीजन में धमाकेदार वापसी करेंगे. फैन्स को चिंतित नहीं होना है क्यूंकि माहि "Definitely Not" अभी हमें आगे भी खेलते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या है “द 5 Am क्लब” जिसे मिस करेंगी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

Tags

Share this story