IPL 2021, SRH vs KKR: केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की सौवीं जीत

 
IPL 2021, SRH vs KKR: केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की सौवीं जीत

IPL 2021, SRH vs KKR:केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) का आगाज जीत के साथ किया और यह इस टूर्नामेंट में उनकी सौवीं जीत रही. हर कीर्तिमान ख़ास होता है और यह भी कुछ ऐसा ही है. केकेआर से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने ही 100 या इससे ज्यादा आईपीएल मैच जीते. इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के तीसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हुआ. जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 रन से जीत लिया.

SRH vs KKR: मनीष पांडेय की शानदार पारी नहीं दिला सकी जीत

188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई, वही सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 61 रन बनाए और वो नाबाद रहे. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. उऩके अलावा पैट कमिंस, शाकिब अली हसन और आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही. डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा 7 रन के अंदर पवेलियन लौटे. वॉर्नर 3 रन बनाकर सिद्ध कृष्णा का शिकार बने. शाकिब अल हसन के ओवर की पहली गेंद पर साहा आउट हुए.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैटिंग का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिये राशिद खान ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए. उनके अलावा टीम के अन्य गेंदबाज बल्लेबाजों के लिये मुफीद विकेट पर इतने असरदार नहीं दिखे.

IPL 2021: राशिद ने गिल के उखाड़े स्टंप

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज नितीश राणा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. वहीं शुभमन गिल शुरू में काफी शांत थे. संदीप शर्मा की गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन चौके लगाये. इसके बाद गिल ने नटराजन की गेंद पर छक्का मारा. राशिद के गेंद संभालते ही कोलकाता नाइट राइडर्स की रन गति प्रभावित हुई. राशिद ने गिल को चकमा देते हुए उनके स्टंप उखाड़ दिए. गिल ने 15 रन बनाए.  दूसरे छोर पर राणा मजबूती से डटे रहे और उन्होंने विजय शंकर की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल की जगह आए राहुल त्रिपाठी भी आत्मविश्वास से भरे थे और उन्होंने तेजी से अपनी पारी आगे बढ़ायी. उन्होंने भुवनेश्वर पर छक्का जड़ने के बाद थर्ड मैन पर चौका लगाया. त्रिपाठी ने भुवनेश्वर की गेंद पर एक और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही नटराजन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.

राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 53 रन बनाए. राणा और राहुल त्रिपाठी के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद  राशिद ने फिर खतरनाक आंद्रे रसेल को 5 रन पर पवेलियन भेजा. मोहम्मद नबी ने अपने 18वें ओवर में राणा और इयोन मोर्गन (02) को लगातार गेंदों पर आउट किया, उन्होंने 32 रन देकर दो विकेट लिए. दिनेश कार्तिक ने आखिर में  नौ गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को तेजी से बढ़ाया लेकिन इसके बावजूद टीम अंतिम पांच ओवर में केवल 42 रन ही जुटा सकी.

https://twitter.com/iamsrk/status/1381301821256261636?s=20

ये भी पढ़ें: IPL 2021- एमसीए का बड़ा फैसला, वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना नहीं मिलेगी एंट्री

Tags

Share this story