IPL 2021: दिल्ली के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये जोड़ी हुई पहले मुकाबले से बाहर

 
IPL 2021: दिल्ली के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये जोड़ी हुई पहले मुकाबले से बाहर

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स अपने आईपीएल सीजन की शुरुआत 10 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ करेगी. लेकिन इस मैच में दिल्ली की परेशानियाँ बढ़ सकती हैं क्यूंकि पिछले सीजन उनकी सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी जोड़ी कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया पहले मैच से बाहर रहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के दोनों तेज गेंदबाज फ़िलहाल आईपीएल के लिए मुंबई पहुँच चुके हैं लेकिन सात दिन के क्वारंटीन के बाद ही टीम से जुड़ पाएँगे. इस स्थिति में दोनों 10 अप्रैल को चेन्नई के विरुद्ध होने वाले पहले मुकाबले को मिस करेंगे.

बता दें रबाडा और एनरिक दोनों पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे. इन दोनों ने 2 मैच खेलकर भारत के लिए उड़ान भरी थीं.

पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत और कोच रिक्की पॉन्टिंग के लिए पहले मैच में इस जोड़ी का विकल्प तलाशना मुश्किल होगा. हालाँकि, पिछले साल की उपविजेता टीम के पास गेंदबाजों की कमी नहीं है, उनके पास हरफनमौला क्रिस वोक्स का विकल्प रहेगा. लेकिन, रबाडा-नोर्किया की गैरमौजूदगी गेंदबाजी को कमजोर बनाती है.

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story