IPL 2021 : मुंबई इंडियन्स को लग सकता है बड़ा झटका , 3 विदेशी खिलाड़ी ले सकते है नाम वापस

 
IPL 2021 : मुंबई इंडियन्स को लग सकता है बड़ा झटका , 3 विदेशी खिलाड़ी ले सकते है नाम वापस

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में हुई बैठक में यह साफ कर दिया है कि आईपीएल 2021 के बचे मैचों का आयोजन सितंबर माह में यूएई में होगा.

लेकिन इसी बीच 5 बार की आईपीएल विजेता रही मुम्बई इंडियन्स को लेकर एक खास खबर आ रही है कि उनके 3 विदेशी खिलाड़ी बचे हुए मैचों में टीम के साथ नही खेल पाएंगे.

और यह खबर पूरी मुंबई इंडियंस के लिये किसी झटके से कम नही है.

जानिए कौन है बैकॉफ करने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी-

एडम मिल्‍ने

एडम मिल्‍ने न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं. मौजूदा वक्‍त में वो न्‍यूजीलैंड के सीमित ओवरों के क्रिकेट में सक्रिय हैं.

एडम की खासियत यह है कि वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर पाते हैं. वो दुनिया के छठे ऐसे गेंदबाज हैं जो 153.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर पाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

उन्हें आईपीएल 2021 में मुंबई की ओर से एक मैच खेलना का मौका मिला जहां वो थोड़े महंगे साबित हुए और 3 ओवर में 11 की इकॉनमी से कुल 33 रन लुटा दिए.

लेकिन इसके बाबजूद इनकी कमी टीम के लिये मुश्किलें पैदा कर सकती है.

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले कुछ सालों में मुंबई की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया.

हाल ही बोल्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की, उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे.

लेकिन अगर वे यूएई में टीम के साथ न हुये तो टीम को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है

बोल्ट ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में 71 विकेट चटकाये है.

जेम्स नीशम

मुंबई इंडियंस में केरोन पोलार्ड के बैकअप रहे न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी इस सूची में शामिल है.

जिमी आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे,हालांकि उन्हें भी सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था.

लेकिन वह गेंद और बल्ले दोनो से ही कमाल करने की क्षमता रखते है और इनकी कमी की भरपाई करना टीम के लिए आसान नही होगा.

यह भी पढ़े : तमाम शोहरत होने के बावजूद भारत सरकार की नौकरी करने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी

Tags

Share this story