IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने पलटी हारी हुई बाजी, केकेआर पर दर्ज की अपनी 22 वीं जीत

 
IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने पलटी हारी हुई बाजी, केकेआर पर दर्ज की अपनी 22 वीं जीत

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने एक हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा दिया. 153 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर के बल्लेबाजों को स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. उन्होंने केकेआर के 4 बल्लेबाजों को निपटाया. वही अंतिम 4 ओवर में जसप्रीत बुमराह और बोल्ट की कंजूसी भरी गेंदबाजी ने टीम को जीत दिला दिया. इसी के साथ ही मुंबई ने केकेआर पर अपनी 22 वीं जीत दर्ज की है.

153 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर के शुभमन गिल (33 रन) और नितीश राणा ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़ दिए थे.

एक समय नितीश राणा (57) रन अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और कोलकाता ने 13 ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया था. 15 वें ओवर में राणा आउट हुए तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 122 रन हो चूका था. 5 ओवर में सिर्फ 31 रन की दरकार थी और कोलकाता के पास अभी भी कार्तिक, रसेल जैसे बल्लेबाज बाकि थे, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज के रहते मैच केकेआर के हाथ से छीन लिया.

WhatsApp Group Join Now

आखिरी 2 ओवर में केकेआर को जीत के लिए 19 रनों की जरुरत थी लेकिन पहले 19 वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए और आखिरी ओवर में बोल्ट ने भी इतने ही रन देकर रसेल और कमिंस का विकेट झटक लिया. मुंबई के लिए राहुल चाहर ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके. वही बोल्ट ने 2 और कृणाल पांड्या ने 1 विकेट हासिल किया.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने 5 विकेट झटकते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को 152 के स्कोर पर रोक दिया था. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा ने भी 43 रनों की पारी खेली थी.

Tags

Share this story