IPL 2021: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को जाना पड़ सकता है घर, ये रही वजह
IPL 2021: आज से विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होगा. विश्व क्रिकेट में सबसे कठिन टी-20 लीग आईपीएल को भारत का सबसे बड़ा ब्रांड माना जाता है जिसकी चमक साल दर साल बढ़ी है. लेकिन, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक डर का माहौल पैदा कर दिया है और शायद इसी वजह से न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड भी अपने आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को टूर्नामेंट से वापस बुला सकता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वह आईपीएल फ्रेंचाइजियों के भी संपर्क में हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से आठ क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ले रहे है, जिसमें केन विलियमसन, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. ऐसे में देश के पब्लिक अफेयर मैनेजर रिचर्ड की खबर के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पब्लिक अफेयर मैनेजर रिचर्ड बॉक ने 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' को बताया कि वे स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं और सभी फ्रेंचाइजियों के संपर्क में बने हुए हैं ताकि बातचीत का विकल्प खुला रहे.
उन्होंने आगे बताया कि स्थिति ख़राब होने की सूरत में वे सभी संभावनाओं के लिए तैयार हें और उनके हिसाब से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाले खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने के बाद स्वदेश वापस लौटें या फिर उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ेगा. अभी आईपीएल शुरू होने में समय है.