IPL 2021: अब इंग्लैंड के खिलाड़ी भी होंगे दूसरे हाफ का हिस्सा, टेस्ट सीरीज़ के बाद यूएई होंगे रवाना
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे सत्र में अपने खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
बांग्लादेश दौरा होगा स्थगित
इंग्लैंड के अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को स्थगित कर अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेज सकता है.
ये फैसला ईसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर लिया है. दरअसल आईपीएल के तुरंत बाद यूएई में ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन होना है.
ईसीबी चाहता है कि आईपीएल में खेल उसके खिलाड़ी वहां के हालात में ढल जाएं ताकि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो.
BCCI का बयान
BCCI अधिकारी ने कहा है, "यूएई में IPL 2021 के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, हमें हरी झंडी मिल गई है - यह हमारे साथ ECB के संबंधों को दर्शाता है."
ये खिलाड़ी होंगे शामिल
अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के साथ-साथ इंग्लैंड के वे खिलाड़ी भी यूएई पहुंचेगे, जो आईपीएल में खेलते हैं.
इंग्लैंड के सभी बड़े खिलाड़ी जैसे ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, टॉम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे.
इन खिलाड़ियों के आने से आईपीएल टीमों को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG, विराट के लिए खास हो सकता है ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच, तोड़ सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स