IPL 2021: मॉरिस-मिलर के दम पर राजस्थान ने डेल्ही से छिनी जीत, 3 विकेट से दी करारी शिकस्त

 
IPL 2021: मॉरिस-मिलर के दम पर राजस्थान ने डेल्ही से छिनी जीत, 3 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2021: डेविड मिलर के शानदार अर्धशतक (43 गेंद, 62 रन) और अंत में क्रिस मॉरिस की आतिशी पारी (18 गेंदो में 36 रन) की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स के हाथों से जीत छीन लिया. रॉयल्स ने कैपिटल्स को 3 विकेट से करारी शिकस्त थमा दी.

रॉयल्स की गाड़ी शुरू से पटरी से उतरती दिखी

हालाँकि, 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की गाड़ी शुरू से ही पटरी से उतरती दिखी जब 17 रन तक 3 बड़े बल्लेबाजों (मनन वोहरा, जोश बटलर, संजू सैमसन) के विकेट गिर चुके थें. लेकिन इन सबके बीच स्टोक्स के रिप्लेसमेंट डेविड मिलर एक छोर पर डटे रहें.

मिलर ने संभाला मोर्चा

एक समय राजस्थान का स्कोर 9.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 42 रन था और उन्हें जीत के लिए अभी भी 100 रन से ऊपर चाहिए थी. वहां से मिलर ने मोर्चा सँभालते हुए छठे विकेट के लिए राहुल तेवतिया (19 रन) के साथ 48 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में आक्रामकता दिखाते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 62 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now

मॉरिस ने बताया क्यूँ हैं वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

मिलर 16 वें ओवर में आवेश खान का शिकार बनें, और वहां से भी राजस्थान को 24 गेंदों में 11 की औसत से 44 रन की दरकार थीं. तब यही लगा था कि डेल्ही इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन यहाँ से आईपीएल से महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने बताया कि क्यूँ वो आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

200 की स्ट्राइक रेट से मॉरिस ने की बल्लेबाजी

16.5 करोड़ की कीमत का हक़ अदा करते हुए मॉरिस ने जरुरत के वक्त 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 18 गेंदों में 4 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 36 रन बना डाले. अपनी सूझबुझ भरी बल्लेबाजी से उन्होंने मैच को अंतिम ओवर तक खींचा.

20 वें ओवर में रॉयल्स को जीतने के लिए 12 रन चाहिए थें और टॉम करन के उस ओवर में मॉरिस ने 2 छक्के ठोंकते हुए मुकाबले को 2 गेंद शेष रहते ही खत्म कर दिया. डेल्ही के लिए आवेश खान ने 3 सफलता हासिल की, वही कगिसो रबाडा और क्रिस वोक्स को 2-2 विकेट प्राप्त हुए.

डेल्ही की शुरुआत बूरे सपने जैसी रही

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही डेल्ही कैपिटल्स की शुरुआत बूरे सपने जैसी रही. पिछले मैच के विपरीत धवन-शॉ की सलामी जोड़ी और अजिंक्य रहाणे, तीनों बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में ही जयदेव उनादकट ने 36 रन तक पवेलियन भेज दिया. डेल्ही की पारी का आलम ये रहा की उनके पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं पार कर सकें.

इकलौते कप्तान पंत ने उठाया बल्लेबाजी का भार

इकलौते कप्तान ऋषभ पंत (32 गेंद, 51 रन) ने पूरी पारी का जिम्मा अपने कंधे पर उठाए रखा. हालाँकि बदकिस्मती से पंत 13 वें ओवर में रियान पराग के शानदार थ्रो के कारण रन आउट हो गए, नहीं तो शायद डेल्ही अपने पारी में 10-20 रन और जोड़ देती.

डेल्ही ने बनाए 20 ओवर में 147-8

बहरहाल, उसके बाद ललित यादव (20 रन), टॉम करन (21), क्रिस वोक्स (15) ने जैसे-तैसे मिलकर डेल्ही की पारी को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन तक पहुँचाया. राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट ने 3, मुस्तफिजुर को 2 और सकारिया को 1 विकेट हासिल हुआ.

Tags

Share this story