IPL 2021: मैदान में आने से पहले ही बाहर हुए छोटे तेंदुलकर, गेंदबाज़ की खुली क़िस्मत
पहली बार आईएलपी में शामिल किए गए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंजरी के चलते आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गये है। मुंबई इंडियनस ने इसकी औपचारिक पुष्टि करते हुए बताया कि अर्जुन तेंदुलकर की जगह सिमरजीत सिंह को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।
आईपीएल का यह सीज़न मुंबई इंडियनस के लिए अभी तक कुछ ख़ास नही रहा है। पाँच बार की विजेता टीम ने 11 मुक़ाबले खेले है उसमें से 6 में हार का मुँह देखना पड़ा है। वही अब अर्जुन तेंदुलकर की इंजरी से टीम को एक और झटका लगा है।
अब अर्जुन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिमरजीत सिंह को लाया गया है। मुंबई इंडियनस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक प्रेस रिलीज़ कर बताया है की अर्जुन तेंदुलकर पूरे सीज़न से बाहर हो गये है।
फ़्रेंचाइज़ी ने कहा है कि दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को आईपीएल के बाक़ी बचे मुक़ाबलों के लिय चोटिल “अर्जुन” की जगह लिया गया है। अर्जुन को आईपीएल में डेब्यू करने के लिय अब अगले सीज़न तक का इंतेज़ार करना पड़ेगा, वही सिमरजीत सिंह की बात करे तो हाल ही में श्रीलंका गई भारतीय युवा टीम में नेट बोलर के तौर पे शामिल किया गया था।
टी 20 सीरिज में कोरोना केस मिलने के बाद बाहर हुए कई खिलाड़ीयों के कारण उन्हें मेन स्क्वॉड में भी जगह मिली थी। इसमें यह भी जानकारी दी गई है भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल नियमो के मुताबिक़ अपना क्वॉरंटीन पूरा कर लिया है और अब ट्रेनिंग सेशन में जुड़ गए है।
यह भी पढ़े: IPL 2021- KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन पर भड़के गौतम गंभीर, रिकी पोंटिंग को डगआउट तक रहने की नसीहत दे डाली|
यह भी देखे: