IPL 2021: राहुल-गेल ने दिखाया दम,पंजाब ने लगातार 3 हार के बाद जीता मैच, मुंबई को 9 विकेट से दी मात
IPL 2021: पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल (60 रन) और क्रिस गेल (43 रन) के शानदार अर्धशतक और मैच जिताऊ 79 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत गत विजेता मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए 17 वें मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो एकबार फिर जारी रहा और टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन बनाएं. इस जीत के साथ किंग्स पॉइंट्स टेबल में 8 वें से 5 वें स्थान पर पहुंची है.
पंजाब किंग्स ने लगातार 3 हार के बाद जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है. वही पर मुंबई ने अभी तक चैम्पियन जैसा प्रदर्शन नहीं किया है. इस हार के साथ रोहित की अगुआई में टीम 5 में से 3 मैच गंवा चुकी है.
सलामी जोड़ी ने की शानदार शुरुआत
132 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (25) और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़ दिए. ट्रेंट बोल्ट ने मयंक को आउट करके पंजाब को पहला झटका दिया.
केएल राहुल-क्रिस गेल ने संभाला मोर्चा, जिताया मैच
इसके बाद चेपॉक में कमाल लाजवाब राहुल और यूनिवर्स बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल की सुझबुझ भरी बल्लेबाजी ने पंजाब को जीत दिला दिया. कप्तान राहुल ने 52 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 60 नाबाद रन और गेल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 43 रनों की पारी खेल दी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 79 रनों की साझेदारी करते हुए 132 का लक्ष्य 17.4 ओवर में प्राप्त कर लिया.
मुंबई के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी
इससे पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की ख़राब बल्लेबाजी ने उनके फैसले को सही साबित कर दिया. चेन्नई की धीमी और स्पिन लेती पिच पर टीम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा. क्विंटन डी कॉक सिर्फ 3 रन बनाकर पार्ट टाईम ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज दीपक हुड्डा का शिकार बनें.
रोहित-सूर्या ने पारी सँभालने की कोशिश की
ईशान किशन को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया लेकिन वो मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहें और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने उन्हें केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया. 2 विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवाकर मुंबई संघर्ष कर रही थी, लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा (52 गेंद, 63 रन) और सूर्यकुमार यादव (27 गेंद, 33 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 79 रन की साझेदारी करते हुए पारी सँभालने की कोशिश की.
जोड़ी टूटी, मुंबई की गाड़ी पटरी से उतरी
रोहित को शमी ने 63 के स्कोर पर और सूर्यकुमार यादव को युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 33 रन पर आउट किया. उनके जाने के बाद मुंबई की गाड़ी पटरी से उतर गई और निचले क्रम ने गैर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की.
निचले-क्रम का एक और फ्लॉप शो
मुंबई की पारी को उसके अंजाम तक न पहुँचाने की बीमारी ने उन्हें एकबार फिर मैच में पीछे धकेल दिया. हार्दिक पांड्या (1), कायरन पोलार्ड (16) और कृणाल पांड्या (3) का ख़राब फॉर्म जारी रहा और टीम ने आखिरी 4 ओवर में सिर्फ 25 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. जो स्कोर 140 -150 तक पहुँच सकता था वो सिर्फ 131-6 पर ही सिमित रह गया.
पंजाब के लिए युवा रवि बिश्नोई और अनुभवी मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए. साथ ही अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ.