IPL 2021: आखिरी ओवर के रोमांच में बैंगलोर ने मारी बाजी, दिल्ली को 1 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची आरसीबी

 
IPL 2021: आखिरी ओवर के रोमांच में बैंगलोर ने मारी बाजी, दिल्ली को 1 रन से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची आरसीबी

IPL 2021: रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में बाजी मारते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में शीर्ष पर पहुँच चुकी है.

172 रनों के लक्ष्य का पिछा कर रही दिल्ली को अंतिम ओवर में 14 रन चाहिए थें और कप्तान पंत (58) और हेटमायर (53) क्रीज पर सेट थें, लेकिन मोहम्मद सिराज ने लगातार सटीक योर्कर डालते हुए सिर्फ 12 रन दिए और आरसीबी को 1 रन से करीबी जीत दिला दी.

दिल्ली के ओपनर्स इस मैच में फ्लॉप रहें क्यूंकि ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन सिर्फ 6 रन बनाकर काइल जेमिसन का शिकार बनें. स्टीव स्मिथ (6) और पृथ्वी शॉ (21) ने भी निराश किया और दिल्ली 7.2 ओवर में 47-3 पर मुश्किल में फंसी थी.

पंत-हेटमायर अंत तक खड़े रहकर जीत दिलाने में नाकाम

कप्तान ऋषभ पंत, हालाँकि अंत तक नाबाद रहें लेकिन उन्होंने अपने अंदाज से अलग काफी धीमी बल्लेबाजी की. हार्ड हीटर पंत ने सिर्फ 120 की स्ट्राइक से 48 गेंदों में 6 चौके की बदौलत 58 रन बनाएं. जबकि स्टोयनिस (22 रन) के आउट होने के बाद आए शिमरोन हेटमायर ने पंत से तेज बल्लेबाजी करते हुए 212 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के ठोंकते हुए ताबड़तोड़ 53 रन जड़ दिए, लेकिन उनके रन भी टीम को जीत न दिला सकें.

WhatsApp Group Join Now

हर्षल-सिराज गेंद से चमकें

आरसीबी के गेंदबाजों ने मुश्किल वक्त में काबिले तारीफ गेंदबाजी की और 172 के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया. हालाँकि सिराज ने अंतिम ओवर में जीत दिलाई, लेकिन हर्षल पटेल ने मैच में एकबार फिर सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. सिराज और जेमिसन को भी 1-1 विकेट प्राप्त हुआ.

फ्लॉप हुआ आरसीबी का टॉप ऑर्डर

इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाजी एक बार फिर बिखरती दिखीं जब कप्तान कोहली (12 रन), पडिकल (17 रन) और मैक्सवेल (25 रन) सिर्फ 60 रनों के अन्दर आउट हो चुके थें. एकबार फिर आरसीबी की बिखरती पारी को एबी डीविलियर्स ने संभाला.

डीविलियर्स बनें मैच विनर

डीविलियर्स ने पहले युवा रजत पाटीदार (22 गेंद, 31 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की और अंत तक खुद बल्लेबाजी करते रहें. उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की बदौलत 75 नाबाद रन बनाएं.

दिल्ली के लिए स्टोयनिस जिन्होंने आखिरी ओवर में 23 रन खर्चे थें, उनको छोड़कर सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ और बैंगलोर ने अपनी पारी 171-5 पर समाप्त किया.

सही मायने में डीविलियर्स की बल्लेबाजी ही आरसीबी को अंत में जीत दिला गई क्यूंकि उन्होंने स्टोयनिस के 20 वें ओवर में 2 छक्के समेत कुल 23 रन ठोंके थें शायद इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें: कमिंस के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज ने कोरोना की लड़ाई में दिया भारत का साथ, दान किए 41 लाख रुपये

Tags

Share this story