IPL 2021: शाहबाज अहमद के एक ओवर ने पलटी बाजी, बैंगलोर ने धमाकेदार वापसी कर हैदराबाद को 6 रन से हराया

 
IPL 2021: शाहबाज अहमद के एक ओवर ने पलटी बाजी, बैंगलोर ने धमाकेदार वापसी कर हैदराबाद को 6 रन से हराया

IPL 2021: चेन्नई में रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर ने धमाकेदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया. 150 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद एक समय 114 रन पर 2 विकेट गंवाकर मैच को आसानी से जीत रही थी लेकिन तभी आरसीबी के युवा स्पिनर शाहबाज अहमद ने 17 वें ओवर में तीन खिलाड़ियों को निपटाकर आरसीबी को मैच में वापसी करा दिया. इसी के साथ आरसीबी अपने दोनों मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में टॉप पर पहुँच गई है.

शाहबाज रहे मैच के हीरो

मैच के हीरो शाहबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी की. एक समय हैदराबाद 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 114 रन पर थी और उन्हें 4 ओवर में 36 रनों की दरकार थी, लेकिन तभी 26 वर्षीय युवा गेंदबाज ने जॉनी बेयरस्टो,मनीष पांडे और अब्दुल समद को चलता कर मैच को आरसीबी के तरफ घुमा दिया. उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट झटके.

WhatsApp Group Join Now

वार्नर ने लगाया अर्धशतक लेकिन पांडे ने किया निराश

वही हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की बदौलत 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. मनीष पांडे ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया. उनकी 39 गेंदों में 38 रन की सुस्त पारी ने हैदराबाद को चेस में और पीछे धकेल दिया. जॉनी बेयरस्टो ने भी सिर्फ 12 रन किए.

एक समय मैच को आसानी से जीत रही हैदराबाद की पारी अचानक से ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 114 पर 2 विकेट से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन तक पहुँच पाई.

आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने की अच्छी गेंदबाजी

अंतिम ओवर में हैदराबाद को 16 रन बनाने थें और उनके पास सिर्फ राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ही बल्लेबाज बचे थें. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और बैंगलोर इस मैच को 6 रन से जीतने में कामयाब हुई.

आरसीबी के लिए शाहबाज अहमद ने 3, हर्षल पटेल और सिराज ने 2-2 विकेट और जेमिसन ने 1 विकेट हासिल किए. वही इस मैच के बाद हर्षल पटेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (7) प्राप्त कर लिया है.

इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतक (41 गेंद, 59 रन) की बदौलत आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थें. जहाँ बैंगलोर के बाकि बल्लेबाजों ने संघर्ष किया वहां मैक्सवेल की पारी नतीजे के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रही जिसके वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया.

Tags

Share this story