IPL 2021: इन पांच बल्लेबाजों ने आईपीएल 14 में दिलाया रोमांच, अपने बल्ले से पलटी हारी बाजी, देखें
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन को आखिरकार कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. पहले केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर और उसके दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोर्ड ने विश्व की सबसे बड़े टी 20 लीग को बीच में ही रोकने का फैसला किया.
आपको बता दें कि लीग में 29 मुकाबले ही संभव हो पाए थें. इन मुकाबलों में कुछ ऐसे भी मुकाबले रहें जिसने लोगों के नाख़ून तक चबवा दिए होंगे और कुछ एकतरफा मैच भी घटें. कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं.
टूर्नामेंट के निलंबित होने से पहले तक मुकाबलों में कुछ ऐसी पारियां बल्लेबाजों से देखने को मिली जिसने मैच का रूख पूरी तरह बदल दिया. आइए नजर डालते हैं लीग की सर्वश्रेष्ठ 5 पारियों पर जिसने टीम को जीत दिलाया:
जोस बटलर, 124 रन बनाम SRH
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में फॉर्म नहीं पा सके. बटलर टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान करने में विफल रहे और यह टीम के लिए सिरदर्द भी बन गया क्यूंकि स्टोक्स पहले ही चोट के चलते बाहर हो चुके थें, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के छोटे से मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बटलर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थें.
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने महज 64 गेंदों पर 11 चौके और 8 बेहतरीन छक्के ठोंकते हुए 124 रन बना डालें. इसके साथ ही बटलर ने आईपीएल और टी 20 का अपना पहला शतक जड़ा. RR ने उस मैच को 55 रनों से जीत लिया.
फाफ डु प्लेसी, 95 रन बनाम KKR
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी ने आईपीएल 2020 के अच्छे फॉर्म को 2021 में भी जारी रखा और उन्होंने खेले गए सात मैचों में टीम को ठोस शुरुआत प्रदान किया. फाफ की बल्लेबाजी देख कर लगा कि वो एक मिशन पर हैं और हर मैच में रनों का अम्बार लगाते जा रहे थें. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और टॉप फॉर्म में दिखें.
उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 115 रन जोड़े. फाफ ने 60 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 95 रनों की नाबाद पारी खेल दी जिससे उनकी टीम को 220 रनों से ऊपर का स्कोर बनाने में मदद मिली. उस मैच में केकेआर के आंद्रे रसेल और कमिंस की तूफानी पारी के बावजूद सीएसके ने यह मुकाबला 18 रनों से जीता.
कायरन पोलार्ड, 87 रन बनाम CSK
मुंबई इंडियंस के हार्ड हीटर कायरन पोलार्ड की ये पारी इस आईपीएल की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी होगी. मुंबई की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 10 ओवरों के बाद 81-3 से संघर्ष कर रही थीं, जबकि उन्हें 219 रनों का लक्ष्य मिला था. लक्ष्य से काफी दूर दिख रही टीम को पोलार्ड ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर मुकाबले में बनाए रखा और सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
पोलार्ड ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कि और महज 34 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर, जिसमें छह चौके और आठ छक्के ठोंके, एक असंभव से लक्ष्य को संभव बनाकर मुंबई को चार विकेट से जीत दिला दिया.
एबी डिविलियर्स, 48 रन बनाम MI
आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ एबी डीविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एकबार फिर मुश्किलों से बाहर निकाला. चेन्नई की धीमी पिच पर 160 रन का पीछा करते हुए, जहां दोनों ओर से कोई अन्य बल्लेबाज के बल्ले पर आसानी से गेंद नहीं लग रही थीं, डीविलियर्स 27 गेंदों में 48 रन बनाकर सभी से अलग दिखें.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी मजबूत तकनीक और जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की गेंदों के खिलाफ क्रीज पर अटूट संतुलन का प्रदर्शन किया. एक मुश्किल रन चेज में और गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में एबी की यह लाजवाब पारी थीं. उनके पारी के दम पर बैंगलोर मैच को 1 विकेट से जीतने में कामयाब रहा.
केएल राहुल, 91 रन बनाम RCB
पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल ने आईपीएल 14 में भी कमाल का फॉर्म दिखाया. शुरूआती 6 में से 4 मैच हार चुकी पंजाब के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी था और यही कप्तान ने सामने से लीड किया. 57 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के लगते हुए 91 नाबाद रन बनाए और टीम के स्कोर को 179 तक पहुंचा दिया. उन्होंने पहले क्रिस गेल के साथ साझेदारी निभाई और अंत में हरप्रीत ब्रार के साथ 6 वें विकेट के लिए निर्णायक 61 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई.
आरसीबी के बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहें और सिर्फ 145 रन ही बना सके. पंजाब ने इस मैच को 34 रनों से जीतकर लीग में वापसी की.