IPL 2021: इन पांच बल्लेबाजों का आईपीएल में जमकर चला है बल्ला, दर्ज किए हैं सबसे ज्यादा शतक
IPL 2021: अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20, खेल का सबसे छोटा प्रारूप होता है. 40 ओवर के इस फटाफट क्रिकेट में खिलाड़ियों के पास ज्यादा गलतियों की गुंजाईश नहीं होती है. इसमें कभी-कभी हार और जीत का फैसला काफी न्यूनतम मार्जिन से तय हो जाता है. वैसे तो कहा जाता है कि इस खेल में समय कम होने से बल्लेबाजों के पास ज्यादा मौके नहीं होते हैं. तेजी से स्कोर करने के चक्कर में उन्हें बड़े स्कोर बनाने में ज्यादा कामयाबी नहीं मिलती है. लेकिन इतिहास अलग ही कहानी बयाँ करता है. विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल की बात करें तो यहाँ कई बल्लेबाजों ने शतक जड़ने का कारनामा कई दफ़ा किया हुआ है. इस लेख के जरिये जानते हैं ऐसे पांच बल्लेबाजों को जो आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने में सफल रहे हैं.
क्रिस गेल - 6
टी-20 सर्किट के बादशाह गेल, सबसे ज्यादा रन (13720) और 900 से ऊपर छक्के ठोंककर बाकि खिलाड़ियों से मिलों आगे निकल चुके हैं. आईपीएल में भी गेल का बल्ला आग उगलता है. पंजाब किंग्स से खेलने वाले इस कैरिबियाई दिग्गज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं. वही उनके नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक (30 गेंद) पुणे वार्रियर्स के खिलाफ दर्ज है. बैंगलोर में उस दिन गेल की आँधी ऐसी आई कि मैच में सिर्फ 66 गेंदों पर 175 रन नाबाद बनाकर वे टी-20 इतिहास के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अबतक खेले गए 132 ipl मुकाबलों में यूनिवर्स बॉस ने 150.11 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 41.13 की बेमिसाल औसत के साथ 4,772 रन बनाए हैं.
विराट कोहली - 5
रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में बल्ले से अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. विराट ने अपने 192 आईपीएल मुकाबलों में 5 शतक दर्ज किए हैं. 2016 में आईपीएल की उपविजेता रही आरसीबी के लिए कप्तान कोहली ने एक ही सत्र में लगातार 4 शतक ठोंककर सभी को हैरान कर दिया था. उसी सत्र में उन्होंने आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 112 रन नाबाद दर्ज किया था. यही नहीं पूरे सत्र में 973 रन बनाकर कोहली ने इतिहास रचा था. 192 आईपीएल मैचों में कोहली ने 38 की औसत और 130.73 की स्ट्राइक रेट से 5,878 रन बनाए हैं.
डेविड वार्नर - 4
ऑस्ट्रेलिया का ये सलामी बल्लेबाज आईपीएल में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी है जिसके नाम टूर्नामेंट में तीसरा सर्वाधिक रन (5,254), सबसे ज्यादा अर्धशतक (48) और बतौर कप्तान सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (126 रन) का रिकॉर्ड दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के इस बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 4 शतक ठोंके हैं. वार्नर ने आईपीएल करियर में 142 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.74 की शानदार औसत और 141.54 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5254 रन बनाए हैं.
शेन वाटसन - 4
पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स टीम से मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे वेटरन ऑलराउंडर शेन वाटसन हमेशा से एक मुख्य खिलाड़ी रहे हैं. 2013 सीजन में बतौर कप्तान वाटसन ने सीएसके के खिलाफ 61 गेंदों में 101 रनों के साथ अपना पहला शतक पूरा किया था. 2018 में सीएसके द्वारा चुने जाने के बाद उन्होंने उस सत्र 2 शतक दर्ज किए. 57 गेंदों में 106 रन बनाम राजस्थान और फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताऊ 57 गेंदों में 117 रन की पारी सभी पारियों में सर्वश्रेष्ठ थीं. इस ऑस्ट्रलियाई दिगग्ज ने अपने आईपीएल करियर में 4 शतक लगाए हैं.
एबी डिविलियर्स - 3
आरसीबी के प्रमुख खिलाड़ी अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स ने आईपीएल में 360 डिग्री बल्लेबाज के रूप में अपना नाम बनाया है. शुरूआती तीन सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे एबीडी ने 23 अप्रैल, 2009 को डरबन में सीएसके के खिलाफ 54 गेंदों में 105 रनों की पारी खेल आईपीएल में पहला शतक लगाया था. 2010 के बाद से इस दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए दो शतक ( 129 नाबाद बनाम गुजरात लायंस, 2016) और करियर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (133 नाबाद बनाम मुंबई, 2015) अपने नाम दर्ज कर चुके हैं.