IPL 2021: इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

 
IPL 2021: इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

IPL 2021: विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत आगामी 9 अप्रैल से हो रही है. इस लीग में दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिलती है. प्रतियोगिता में सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को ऑरेंज कैप भी दिया जाता है. 2008 से लेकर अबतक आईपीएल ने तमाम स्टार बल्लेबाजों को देखा है. किसी ने एक सीजन में बल्ले से आग उगली है तो कोई निरंतर अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाया है. यहाँ इस लेख में जानते हैं आईपीएल इतिहास के ऐसे पांच बल्लेबाज जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

विराट कोहली - RCB

रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में बल्ले से अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. 192 आईपीएल मैचों में कोहली ने 38 की औसत और 130.73 की स्ट्राइक रेट से 5,878 रन बनाए हैं. 2016, आईपीएल की उपविजेता टीम आरसीबी के कप्तान कोहली ने एक ही सत्र में 973 रन बनाकर इतिहास रचा था. पूरे सत्र में लगातार 4 शतक ठोंककर, उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. तब विराट ने आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 112 नाबाद दर्ज किया था. हालाँकि, 2013 में आरसीबी की कमान सम्भालने वाले कोहली के नाम कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

सुरेश रैना - CSK

सीएसके का ये स्टार बल्लेबाज MR. IPL के नाम से भी जाना जाता है. तीन बार की आईपीएल विजेता टीम सीएसके के उपकप्तान सुरेश रैना इस फोर्मेट में मंझे हुए बल्लेबाज हैं. इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने 193 आईपीएल मुकाबलों में 33 की औसत और 137 की दमदार स्ट्राइक रेट से 5,368 रन किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 38 अर्धशतकीय पारी खेली है. पिछले सीजन में रैना की गैरमौजूदगी में सीएसके ने सबसे खराब प्रदर्शन किया था. टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में पहुँचने में असफल रही थी.

डेविड वार्नर - SRH

इस लिस्ट में एकमात्र विदेशी बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर शामिल हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रलियाई दिग्गज वार्नर के नेतृत्व में सनराईजर्स हैदराबाद ने खिताबी जीत दर्ज की. दो बार के ऑरेंज कैप विजेता (2015,17) वार्नर ने आईपीएल करियर में 142 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.74 की शानदार औसत और 141.54 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5254 रन दर्ज किए हैं. बाएँ हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 4 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं.

 रोहित शर्मा - MI

आईपीएल की सफलतम टीम और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सूची में चौथे स्थान पर हैं. रोहित ने अपनी करीश्माई कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी जीत में योगदान दिया है. एम.एस धोनी के बाद रोहित भी आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.31 की औसत से 5,230 रन बनाए हैं. इस दौरान मुंबई के कप्तान ने 1 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाया है जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर केकेआर के खिलाफ 109 नाबाद रन दर्ज है.

शिखर धवन - DC

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ओपनर शिखर धवन लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं. पिछले सीजन में उन्होंने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लगातार 2 मुकाबलों में 2 शतक ठोंककर शिखर ने सत्र में 144.73 की लाजवाब स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए और ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहें. उनकी बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था. अपने करियर में शिखर ने 176 मुकाबलों में 34.41 की औसत और 126.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5197 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 41 अर्धशतक ठोंके हैं. वही उनका सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ 106 नाबाद दर्ज है.

ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों का रहा है बोलबाला, हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप..देखें पूरी लिस्ट

Tags

Share this story