IPL 2021: व्यवसाय-क्रिकेट के मेल से शुरू हुए आईपीएल में क्या है सभी फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू

 
IPL 2021: व्यवसाय-क्रिकेट के मेल से शुरू हुए आईपीएल में क्या है सभी फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू

IPL 2021: विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग की चमक पूरे विश्व क्रिकेट में फैली हुई है. यह बहुप्रतिष्ठित लीग केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि इसने शुरू से क्रिकेट को मार्केट से जोड़े रखा है. आईपीएल एक व्यवसाय model है जिसके साथ जुड़ी सभी 8 फ्रेंचाइजी का ब्रांड वैल्यू भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है.

व्यवसाय-क्रिकेट के मेल से शुरू हुए इस लीग की सभी 8 फ्रेंचाइजी का मार्केट और ब्रांड वैल्यू आज के समय में कहाँ खड़ा है, आएं जानते हैं -

मुंबई इंडियंस (804 crore INR )

इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल की सबसे सफल टीम और पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस 804 करोड़ सालाना की कमाई के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं. वैसे भी जिस टीम से क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर खेल चुके हो और मौजूदा समय में भारत की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज इसकी फ्रेंचाईजी रखती हो, उस टीम का मार्केट वैल्यू और इमेज को ऊंचाई छुने से कोई नहीं रह सकता.

WhatsApp Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग्स ( 732 crore INR )

फैन्स के लिए 'थाला' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी का नाम जिस टीम के साथ जुड़ जाए, वो ऐसे ही सबसे बड़ी ब्रांड बन जाती है. आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके ने 3 बार खिताब जीता और पिछले सत्र को छोड़कर सभी के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई. उनके प्रदर्शन में निरंतरता को देखते हुए सीएसके फ्रेंचाइजी की इमेज और वैल्यू ( 732 करोड़ ) साल दर साल बढ़ती रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ( 629 crore INR )

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख़ खान की केकेआर ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है. 629 करोड़ नेट वर्थ के साथ इस टीम ने हालिया समय में अपनी ब्रांड इमेज को बेहतर बनाया है.बॉलीवुड का सीधा कनेक्शन साथ लेकर चलने वाली केकेआर टीम ने हालांकि शुरुआती 3 सीजन में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ब्रांड वैल्यू में कोई खास इजाफा नहीं किया था, लेकिन 2011 में नई टीम और नए कप्तान गौतम गंभीर के जुड़ने के बाद से ही केकेआर के आईपीएल का सफर यादगार रहा. गंभीर की कप्तानी में टीम ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया जिसके वजह से आज ये टीम ब्रांड के मामले में आईपीएल की तीसरी बड़ी फ्रेंचाइजी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 595 crore INR )

ये काफी आश्चर्यजनक है कि जिस फ्रेंचाइजी ने कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं उठाई है, और जिनके पुराने मालिक विजय माल्या को एक फ्रॉड और भगौड़ा घोषित कर दिया गया हो, वो 595 करोड़ के सालाना मूल्य साथ सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं. हालांकि, टीम के ब्रांड इमेज को बनाए रखने में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी योगदान रहा है. विराट टीम के साथ पहले सत्र से जुड़े रहे हैं और भारत के सबसे चहिते खिलाड़ियों में से एक हैं. मॉडर्न डे लीजेंड खिलाड़ी और बल्लेबाज कोहली पहले सत्र से आरसीबी के साथ बने हुए हैं और टीम के कप्तान भी हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ( 483 crore INR )

2016 आईपीएल की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास ऐतिहासिक रूप से बहुत अधिक सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं रहे हैं. लेकिन आईपीएल ट्रॉफी उठाने के बाद से ही उनका ब्रांड वैल्यू बढ़ रहा है. इस फ्रेंचाइजी ने निरंतर अपने प्रदर्शन में सुधार किया है. ज्यादा बड़े नाम टीम के साथ नहीं जुड़े होने के बाद भी यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करते आई है. यह फ्रैंचाइज़ी अभी राजस्व सृजन के संबंध में सही दिशा में जा रही है.

दिल्ली कैपिटल्स ( 374 crore INR )

भारत की राजधानी दिल्ली को अपना गढ़ बनाकर आईपीएल में कदम रखने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने ब्रांड मूल्य बढ़ाने में नाकामयाबी हासिल की है. आईपीएल के पहले दोनों सीजन की सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का आभाव रहा है. हालाँकि, 2018 सीजन में डेयरडेविल्स से कैपिटल्स में तब्दील हुई इस फ्रेंचाइजी ने कोच पॉन्टिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफ़र तय किया है, लेकिन स्पॉन्सरशिप जुटाने में ये फ्रेंचाइजी असफल रही है. एक समय आईपीएल शुरू होने पर दिल्ली की फ्रेंचाइजी अपने ब्रांड मूल्य के साथ मुंबई का मुकाबला करने की क्षमता रखती थी, आज ये इस सूची में छठे स्थान पर हैं.

पंजाब किंग्स ( 358 crore INR )

पंजाब किंग्स ( किंग्स इलेवन पंजाब पहले ) अब तक केवल तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है जिसने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस फ्रेंचाइजी के साथ बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम जुड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक ये फ्रेंचाइजी लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई है. इस फ्रेंचाइजी ने अभी तक नाम के विपरीत प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से इनकी लोकप्रियता में कमी रही है. यह वास्तव में आश्चर्य की बात नहीं है कि वे अपने ब्रांड मूल्य ( 358 crore INR ) के साथ पिछड़ रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स ( 271 crore INR )

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीज़न की चैंपियन थी और उन्हें अपने ब्रांड मूल्य को ऊपर ले जाने का अवसर मिला था, लेकिन उसके बाद के आईपीएल सत्रों में उनके प्रदर्शन में तेजी से गिरावट आई और वे प्लेऑफ़ के लिए भी क्वालीफाई करने में असफल रहे. यही कारण है कि वे इस समय आईपीएल में एकमात्र फ्रेंचाइजी हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 300 करोड़ रुपये से कम है.

Tags

Share this story