IPL 2021: कौन है ये चेन्नई का नया गेंदबाज जिसने अपनी तेज रफ़्तार से किया सबको प्रभावित, देखें विडियो
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स अपने आईपीएल का आगाज 10 अप्रैल को मजबूत दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ करेगी. इसके लिए टीम तैयारी भी कर रही है. आईपीएल में हर टीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इससे उनके फैन्स और चाहने वालों को उनकी तैयारियों का जायजा मिलते रहता है. डिजिटल दुनिया में टीमें अपने प्रैक्टिस सेशन की विडियो जारी करते रहती हैं. सीएसके भी इस मामले में पीछे नहीं है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस विडियो में हमें देखने को मिला कि कैसे चेतेश्वर पुजारा और बाकि बल्लेबाज आने वाले मुकाबलों के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन, गुरुवार को ऐसे ही एक नेट सेशन में तेज गेंदबाज की विडियो काफी ज्यादा पसंद की गई. दरअसल, सीएसके का ये नेट गेंदबाज है जिसने अपनी तेज रफ़्तार से कई लोगों को प्रभावित किया है.
कौन है ये नया युवा गेंदबाज?
सीएसके के इस नेट गेंदबाज का नाम फजलहक फारुकी है और ये अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हैं. बेशक फारुकी सीएसके के मुख्य दल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी तेज रफ़्तार और सटीक लाइन और लेंथ से रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और रितुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को हैरान कर दिया.
Still can't get over how this guy makes the batsman look clueless. Raw pace with good line and length. Bowls Yorkers at serious pace. Great job by the management for recruiting this guy. https://t.co/N7S2hoVzbg
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) April 2, 2021
महज 20 साल के हैं फारुकी, 12 फर्स्ट क्लास मैचों का है अनुभव
बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी महज 20 साल के हैं. इन्होने अपने देश के लिए सिर्फ 1 टी-20 मैच ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेला है जहाँ उन्होंने 27 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया था. सिर्फ 12 फर्स्ट क्लास मुकाबलों का अनुभव होते हुए भी इस युवा होनहार गेंदबाज ने सीएसके के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के नेट्स में पसीने छुडाए हैं.
सीएसके को नहीं मिला है जोश हेज़लवुड का रिप्लेसमेंट
अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके अपने शुरूआती पांच मुकाबले खेलने हैं और इस ग्राउंड पर स्पिनर से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. जोश हेज़लवुड पहले ही आईपीएल से नाम वापस ले चुके हैं और अभी तक फ्रेंचाईजी को कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है.
सीएसके के पास दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और के.एम आसिफ के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज तो हैं, लेकिन विदेशी गेंदबाज के रूप में सिर्फ लूंगी एंगीडी ही मौजूद हैं. ऐसे में क्या चेन्नई युवा नेट बॉलर फारुकी को हेज़लवुड का रिप्लेसमेंट बनाकर दल में शामिल करेगी, ये एक प्रश्नचिन्ह रहेगा.
ये भी पढ़ें: इस साल भी आसान नहीं होगी सीएसके की राह, जानें कारण