IPL 2021: दो किंग्स के बीच की टक्कर में कौन पड़ेगा किसपर भारी, गेंदबाजी हैं दोनों टीमों की परेशानी
IPL 2021: आईपीएल 2021 में शुक्रवार को दो किंग्स के बीच टक्कर होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स और के.एल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी. जहाँ चेन्नई को अपने पहले मैच में डेल्ही कैपिटल्स के हाथों एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी, वही पर खतरनाक बल्लेबाजों से लैश पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 4 रनों से हराया था.
पहले मैच में दोनों ही टीमों की परेशानी उनकी लचर गेंदबाजी रही है. चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली के खिलाफ थोंक के भाव में रन दिए तो वही पंजाब ने भी 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने के बावजूद बड़ी मुश्किल से रनों का बचाव किया था.
टॉस की भूमिका होगी अहम
वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक हुए मुकाबलों में ओस की बहुत बड़ी भूमिका रही है. यहाँ टॉस जीतना काफी अहम हो जाता है. ओस की वजह से दूसरी बल्लेबाजी पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाती है. ऐसे में यहाँ कोई भी टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी.
एनगिडी और जेसन बेहरेनडॉर्फ नहीं हैं उपलब्ध
चेन्नई के लिए अभी भी लुंगी एनगिडी और हेज़लवूड के रिप्लेसमेंट जेसन बेहरेनडॉर्फ उपलब्ध नहीं हैं क्यूंकि कोच फ्लेमिंग पहले ही बता चुके हैं कि ये दोनों खिलाड़ी आइसोलेशन में होने की वजह से आज के मुकाबले में नहीं खेलंगे. ऐसे में कप्तान धोनी को पिछले मैच की गेंदबाजी यूनिट के साथ ही जाना पड़ सकता है और जहाँ तक धोनी को हम जानते हैं वो इतनी जल्दी बदलाव करने के आदि नहीं हैं.
सुरेश रैना का फॉर्म अच्छी खबर
सुरेश रैना का फॉर्म में होना चेन्नई के फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाकर आईपीएल में एकबार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.
सीएसके की बल्लेबाजी दिक्कत नहीं
हालंकि कप्तान धोनी के अलावा रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी की नाकामियों के बावजूद, सीएसके ने बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर लगाने में कामयाबी हासिल की. टीम ने पहले मैच में वानखेड़े में ही 7 विकेट पर 188 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.
ऑलराउंडर्स ने दिखाया था दम
दिल्ली के खिलाफ रैना के अलावे टीम के ऑलराउंडर्स का बल्लेबाजी फॉर्म लाजवाब रहा था. चार नंबर पर प्रमोट किए गए मोईन अली ने 36, युवा सैम करन ने 34 और रवीन्द्र जडेजा ने 26 रनों की तेज पारी खेली थी.
गेंदबाजी है सबसे बड़ी दिक्कत
टीम की दिक्कत गेंदबाजी रही है जहाँ पहले मैच में चेन्नई की बॉलिंग यूनिट दिल्ली के शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी के खिलाफ पूरी तरह से आउट ऑफ़ फॉर्म दिखी. चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले विकेट के लिए 138 रन लूटा दिए. ऐसे में दीपक चाहर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, जडेजा और ब्रावो को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने की जरूरत होगी.
कप्तान धोनी को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए
चेन्नई के कप्तान धोनी का खुद का फॉर्म भी एक चिंता का विषय बन सकता है, ऐसे में माही को सामने से नेतृत्व करना होगा. उन्हें अपनी बल्लेबाजी क्रम को भी थोड़ा ऊपर करना चाहिए.
के.एल राहुल के साथ टॉप-4 बल्लेबाज हैं पंजाब की ताकत
दूसरी तरफ केएल राहुल की पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी मजबूती उनके टॉप-4 बल्लेबाज हैं. रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उनके बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक ही जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 221-6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
कप्तान राहुल के साथ ही हुड्डा ने किया था सबको प्रभावित
कप्तान राहुल (50 गेंद, 91 रन) शानदार फॉर्म में हैं. पहले ही मैच में वो शतक से सिर्फ 9 रन से चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित दीपक हुड्डा ने किया है. 28 गेंदों पर 64 रन बनाकर पहले मैच में ही उन्होंने नंबर 4 के क्रम को अपना बना लिया है. क्रिस गेल (28 गेंद, 40 रन) भी जितने देर खड़े रहें, अच्छी लय में बल्लेबाजी की थी.
गेंदबाजी बनी थी चिंता का सबब
हालांकि उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी. इस मैच में उसके दोनों विदेशी तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. पंजाब की गेंदबाजी के खिलाफ ही सीजन का पहला शतक देखने को मिल गया. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (63 गेंद, 119 रन) ने शानदार शतक लगाकर मैच को लगभग जीता ही दिया था.
कप्तान राहुल पहले मैच में अपनी टीम की गेंदबाजी से बिलकुल भी खुश नहीं होंगे. एक युवा अर्शदीप सिंह, जिन्होंने अंतिम ओवर में 13 रन बचाकर जिसमें सैमसन का विकेट भी शामिल था और मोहम्मद शमी (33 रन, 2 विकेट) को छोड़कर बाकि सभी काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थें.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित 11: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सैम करन
पंजाब किंग्स संभावित 11: के.एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जे. रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ