IPL 2021: फाइनल की जंग में कौन मारेगा बाजी

 
IPL 2021: फाइनल की जंग में कौन मारेगा बाजी

बीती रात अगर आपने दिल्ली बनाम चेन्नई का मैच नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया, कल आईपीएल 2021 के फाइनल की जंग आखिरी ओवर तक चली थी और अपने पुराने रंग में दिखे थे 'महेंद्र सिंह धोनी'। कल के मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल को 4 विकेट से हराकर 9 वीं बार फाइनल में जगह बनाई, मैच काफी रोमांचक रहा जब लास्ट ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी तो टॉम करन ने पहली गेंद पर ही मोइन अली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया मगर एक समय दुनिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर कहे जाने वाले धोनी ने 3 चौके जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

IPL अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, यहाँ 3 टीमों के बीच फाइनल की एंट्री के लिए जंग होगी जिसमें से पहला मैच आज ही खेला जाएगा और आज की विनर टीम भिड़ेगी दिल्ली कैपिटलस् से।

आज का मैच दमदार होने वाला है, आज कोलकाता के सामने होंगे विराट एंड कंपनी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमें अपने फॉर्म के बदोलत टॉप 4 में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं और ऐसा पहली बार होगा जब ये दोनों टीम क्वालिफायर में आमने सामने होंगी।

Kolkata Knight Riders और Royal Challengers की टीम में एक से एक धुरंधर हैं तो मैच मजेदार होने की उम्मीद है।

हेड 2 हेड बात करें तो KKR ने 15 जबकि RCB ने 13 बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों में मुकाबला लगभग बराबरी का है।

बात करते हैं टीम के Pros & Cons की

IPL 2021: फाइनल की जंग में कौन मारेगा बाजी

RCB की तरफ से मैक्सवेल धमाल मचा रहे हैं, मैक्सवेल RCB की तरफ से सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हो रहे हैं जिस वज़ह से उनकी टीम इस अहम मुकाबले में मैक्सवेल का फॉर्म बरकरार देखना चाहेगी। RCB के गेंदबाजी अटैक में यूजी चहल और सिराज के अलावा पर्पल कैप होल्डर हर्शल पटेल भी शामिल हैं। विराट कोहली को सबसे ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है तो वो ए बी डीविलयरस् के खराब फॉर्म की वजह से, अभी तक मिस्टर 360 का बल्ला खामोश ही रहा है, RCB को बड़े मुकाबले में उनसे विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

KKR की बात करें तो कोलकाता के पास धुंआधार ओपनिंग जोड़ी है जो पावरप्ले में तेजी से रन बनाती है मगर खुद कप्तान मॉर्गन का बल्ला एक भी मैच में नहीं चला है, इसके अलावा दिनेश कार्तिक भी इस सीजन कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, KKR के ट्रम्प कार्ड आंद्रे रसल की फिटनेस टीम को महंगी साबित हो सकती है, अगर रसल 100 प्रतिशत फिट नहीं हुए तो उनकी जगह पर शाकिब अल हसन को प्लेइंग 11 में चांस मिलने के पूरे चांस हैं।

मॉर्गन आज ए बी डीविलयरस् के लिए शाकिब पर रिस्क ले सकते हैं क्योंकि इस सीजन खराब फॉर्म से जुझ रहे डीविलयरस् 3 बारी लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार हो चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत खराब है। KKR के नए मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरायन का कार्ड भी अबतक ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुआ है।

आज के मैच में किसी को फेवरेट चुनना बेहद मुश्किल है, विराट बनाम नरायनह, डीविलयरस् बनाम शाकिब, फर्ग्यूसन बनाम मैक्सवेल जैसे कई टॉप और मजेदार बैटल आज के मैच में देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup जीतने वाली टीम पर बरसेगा पैसा, इनाम राशि का किया गया ऐलान

Tags

Share this story