IPL 2021: लगातार तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, केकेआर को 38 रन से हराया

 
IPL 2021: लगातार तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची आरसीबी, केकेआर को 38 रन से हराया

IPL 2021: कोहली की टोली यानी की आरसीबी ने आईपीएल 2021 में जीत की लय बरकरार रखी है. रविवार को चेन्नई में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से करारी हार थमा दिया. इस जीत के साथ बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गई है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीविलियर्स के मास्टर क्लास और मैक्सवेल की तूफानी अर्धशतक के कारण आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का आंकड़ा प्राप्त कर लिया. जिसके जवाब में कोलकाता की पारी 166-8 पर रूक गई.

मैक्सवेल-डीविलियर्स केकेआर पर कहर बनकर टूटे

केकेआर के खिलाफ आज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स कहर बनकर टूटे. मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगते हुए 78 रन बनाए. आरसीबी ने अपनी पारी के आखिरी तीन ओवर में 56 रन बना डाले जिसमें डीविलियर्स ने तूफानी पारी खेल दी. उन्होंने 223 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 73 रन ठोंक डाले. वही आरसीबी ने आंद्रे रसेल द्वारा किए गए 20 वें ओवर की 6 गेंदों में 21 रन जोड़ दिए.

WhatsApp Group Join Now

वरुण चक्रवर्ती ने दिए थे शुरूआती झटके

इससे पहले नाइट राइडर्स ने लेग-ब्रेक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के साथ शानदार शुरुआत की और दूसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) के बड़े विकेटों की मदद से RCB को 9/2 के स्कोर पर रोक दिया.

मैक्सवेल-पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 86 रन

इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (25 रन) और मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी हुई. हालाँकि पडिक्कल अपनी पारी में लय में नहीं दिखें और 89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा.

एबीडी-मैक्सवेल शो

यहाँ से एबीडी-मैक्सवेल शो चला और दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मिलकर 35 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी कर डाली और कमिंस की गेंद पर मैक्सवेल (78 रन) के आउट होने से पहले आरसीबी 17 ओवर में 148 के स्कोर तक पहुँच चूका था. आखिरी तीन ओवर में 56 रन जोड़कर आरसीबी ने अपनी पारी 204 पर समाप्त किया.

तेज शुरुआत को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे शुभमन

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के ओपनर शुभमन गिल ने 9 गेंदों में 21 रन बनाकर तेज शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी पारी पर काइल जेमिसन ने ब्रेक लगा दिया.

नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही केकेआर

केकेआर नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 14 वें ओवर तक टीम के पांच खिलाड़ी 114 रन तक आउट होकर पवेलियन जा चुके थें. पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने कप्तान इयोन मोर्गन (29) को आउट करके केकेआर को पांचवां झटका दिया था. हालाँकि आंद्रे रसेल (20 गेंदों पर 31) ने युजवेंद्र चहल को 17 वें ओवर में 20 रन जड़कर मुकाबले में कुछ मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश की लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी.

इसके बाद, काइल जैमीसन को रसेल ने एक बड़े छक्के के लिए मिडविकेट पर खेला,लेकिन लम्बे कद के कीवी पेसर ने उसी ओवर में दो विकेट झटक लिए. आरसीबी के लिए जैमीसन ने 41 रन देकर 3 विकेट लिए और हर्षल पटेल और चहल को 2-2 विकेट प्राप्त हुआ.

Tags

Share this story