IPL 2022 : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच को KKR टीम में मिली जगह, यह इंग्लैंड प्लेयर हुआ आउट

 
IPL 2022 : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच को KKR टीम में मिली जगह, यह इंग्लैंड प्लेयर हुआ आउट
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच आईपीएल 2022 सीज़न के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल होंगे, जो बायो बबल में रहते हुए थकान के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. जेसन रॉय के इसी कारण से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने के बाद हेल्स ऐसा करने वाले दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी हैं. हेल्स की जगह फिंच लेंगे. वह अपने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेले थे. ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता-कप्तान INR 1.50 करोड़ की कीमत पर टीम में लिए गए है. वह 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई मेगा नीलामी में बिना बिके रह गए थे. इसके अतिरिक्त यह आईपीएल में फिंच की 9वीं फ्रेंचाइजी होगी जिससे वह सबसे अधिक फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह राजस्थान रॉयल्स (2010), दिल्ली डेयरडेविल्स (2011,12), पुणे वॉरियर्स इंडिया (2013), सनराइजर्स हैदराबाद (2014), मुंबई इंडियंस (2015), गुजरात लायंस (2016,2017), किंग्स इलेवन पंजाब (2018) , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2020) का हिस्सा थे और अब अंत में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (2022) के लिए खेलेंगे. इससे पहले, उन्होंने घोषणा की थी कि वह फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलेंगे. आरोन फिंच खुद को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखते है इसलिए वह रेड-बॉल फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने वाले युवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहते है.

यह भी पढ़ें : ICC Women World Cup 2022 : सीनियर पेसर झूलन गोस्वामी ने ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड किया अपने नाम

Tags

Share this story