IPL 2022: गुजरात टाइटनस ने नीलामी के दौरान खरीदे इतने ऑल-राउंडर , कोच बोले परफ़ैक्ट

 
IPL 2022: गुजरात टाइटनस ने नीलामी के दौरान खरीदे इतने ऑल-राउंडर , कोच बोले परफ़ैक्ट

आईपीएल के शुरू होने में बस अब कुछ ही समय बाकी हैं, जैसे ही लीग की शुरुआत होगी। खिलाड़ियों के बल्ले से ताबड़तोड़ छक्के, चौंके देखने को मिलेंगे। ऐसे में बेंगलुरु में हुए ऑक्शंन के दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से बेस्ट खिलाड़ियों को ख़रीदा हैं। सभी टीमें अपनी टीम को बेस्ट बता रही हैं।

लेकिन आज बात करते हैं इस बार के आईपीएल में पहली बार मैदान में आई गुजरात टायटंनस की जिसके कोच हैं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा। मुख्य कोच नेहरा का मानना हैं कि उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने मजबूत ऑलराउंड टीम तैयार की हैं। लेकिन पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में ये फ्रेंचाइजी खेलने जा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

तो इस टीम का प्रदर्शन इस चीज पर निर्धारित हैं। इस पर निर्भर करती हैं कि खिलाड़ी एकजुट हो कर कैसे खेलेंगे।टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 2011 विश्व कप विजेता टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन के साथ मौजूद थे। जो टीम के मार्गदर्शक और बल्लेबाजी कोच भी हैं।

IPL 2022: गुजरात टाइटनस ने नीलामी के दौरान खरीदे इतने ऑल-राउंडर , कोच बोले परफ़ैक्ट
Image credits: @IPL/Twitter

यह पूछने पर कि क्या गुजरात ने मजबूत टीम तैयार की हैं, इस पर नेहरा जी ने कहा, हां, सिर्फ गुजरात टाइटंस ही नहीं, आईपीएल की सभी टीम अच्छी हैं। नेहरा ने आगे यह कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा कि वे एक साथ कैसा कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक साथ कैसे तालमेल बैठाते हैं। मैंने नीलामी के बाद देखा है कि कोई टीम सबसे ज़्यादा मजबूत नजर आती हैं।

लेकिन इसका मतलब बिल्कुल ना निकाला जाए कि वह आईपीएल जीतेगी ही जीतेगी। ऐसा कभी नहीं होता खेल इस तरह काम नहीं करता।इस बार के आईपीएल में खेलने वाली दो नई टीम में से एक गुजरात टाइटंस की अगुआई टीम इंडिया के स्टारऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे। कप्तान के रूप में हार्दिक पण्ड्या के अलावा फ्रेंचाइजी ने आठ और ऑलराउंडर अपने साथ जोड़ा हैं।

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1493203747602046978?s=20&t=grcZyUEfLHndsdutVnv3cw

जिसमें राहुल तेवतिया भी शामिल हैं,जिन्हें टीम ने नौ करोड़ रुपये की मोटी रक़म में खरीदा हैं। आशीष नेहरा ने आगे कहा, की यह नई फ्रेंचाइजी हैं और हम काफी अच्छी, ऑलराउंड टीम तैयार करने में सफल रहे है। जब आप टी-20 प्रारूप की बात करते हो तो आपको ऑलराउंडर की जरूरत होती है और हमने ऐसा किया हैं।

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बनेंगे दूल्हा, भारतीय मूल की लड़की से रचाएँगे विवाह

यह भी देखें:

https://youtu.be/2b7fKTEbFRQ

Tags

Share this story