IPL 2022: Hardik Pandya को आईपीएल के लिए मिला ग्रीन सिग्नल, पास किया YOYO टेस्ट

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपना पहला सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. जिनको अब विराम मिल चुका है.
हार्दिक पांड्या ने बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर उठ रहे सवालों को पीछे छोड़ते हुए यो-यो (YOYO) टेस्ट पास कर लिया है. दरअसल बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध से जुड़े सभी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हार्दिक पांड्या ने फिटनेस टेस्ट देते हुए यो-यो टेस्ट में 17 से ज्यादा प्वाइंट्स हासिल किए. इस दौरान हार्दिक ने बॉलिंग भी की. उन्होंने 135 KMPH के साथ गेंदबाजी की. हालकिं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नियमों के अनुसार गेंदबाजी करना अनिवार्य नहीं था लेकिन हार्दिक ने फिर भी फिटनेस टेस्ट में कुछ ओवर गेंदबाजी की.
गुजरात टाइटंस के हाल ही में हुए जर्सी लॉन्च समारोह में भी मीडिया ने उसने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया था. जिस पर उन्होंने कुछ जबाव नहीं दिया था. बता दें कि हार्दिक की फिटनेस काफी लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए खेला था. उसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है. उनको पिछले काफी समय से गेंदबाजी करने में दिक्कत होती रहीं हैं. अब यो-यो टेस्ट पास करने के बाद हार्दिक की फिटनेस को लेकर उठ रहे सारे सवाल खत्म हो गए हैं.
ये भी पढें : IPL 2022: CSK के लिए अहम होंगे आने वाले 48 घंटे, इस खिलाड़ी पर लेना होगा आर-पार का फैसला