IPL 2022: Punjab Kings के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भरी हुंकार, कही ये बड़ी बात

 
IPL 2022: Punjab Kings के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भरी हुंकार, कही ये बड़ी बात

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम का कप्तान बनाया है. अग्रवाल पंजाब के लिए लगातार चार सत्रों से खेलते आ रहे हैं. वो टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय ओपनर केएल राहुल के साथ अब तक टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए है.

पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा है कि हमारी टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में पूरी तरह सक्षम है. हमने आईपीएल ऑक्शन में बेहतरीन टीम चुनी है. अब इस मौके पर टीम के खिलाड़ियों को दबाव में उम्दा खेल का नमूना पेश करना होगा. टीम ने मेरे उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है पर बतौर बल्लेबाज मेरे लिए कुछ नहीं बदला है. मैं पहले की ही तरह टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए रन बनाता रहूंगा.

WhatsApp Group Join Now

मयंक ने आगे कहा, मैं बल्लेबाजी करते समय सिर्फ बल्लेबाज हूं उस वक्त मेरा काम सिर्फ रन बनाना है. टीम के पास मेरे अलावा कई अनुभवी और नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी है. जिस वजह से मैं किसी दबाव में नहीं रहूंगा. इस दौरान वो शिखर धवन की भी तारीफ करते दिखे और कहा कि उनके टीम से जुड़ने से टीम को बहुत अच्छा बैलेंस मिलेगा. उनके साथ खेलकर मुझे बहुत खुशी होगी.

पंजाब किंग्स को मयंक अग्रवाल की कप्तानी में 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. टीम के अहम खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में शिखर धवन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, संदीप शर्मा और कप्तान मयंक अग्रवाल शामिल हैं.

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 400 से अधिक रन बनाए थे. मयंक ने अब तक आईपीएल में 100 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 135.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 2131 रन बनाए है. मंयक ने 1 शतक और 11 अर्धशतक भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: CSK के लिए आई बुरी खबर, अब ये खिलाड़ी हो सकता है टीम से बाहर

जरूर देखें : IPL 2022: आईपीएल ने खत्म किया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, जानें पूरी सच्चाई

https://www.youtube.com/watch?v=zVBWQ_g5N7o

Tags

Share this story