IPL 2022: Rajasthan Royals ने खास अंदाज में की नई जर्सी लॉन्च, फैंस की खुशी हुई दोगुनी

 
IPL 2022: Rajasthan Royals ने खास अंदाज में की नई जर्सी लॉन्च, फैंस की खुशी हुई दोगुनी

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने अपनी नई जर्सी (Jersey launch) लॉन्च कर दी है. राजस्थान की टीम ने एक वीडियो शेयर कर नई जर्सी का अनावरण कुछ खास अंदाज में किया.

इस वीडियो में विदेशी फ्री स्टाइल स्टंट राइडर रॉबी मैडिसन (Robbie Maddison) ने चार चांद लगा दिए. मैडिसन ने अपनी बाइक जयपुर की सड़कों से जबर्दस्त स्टंट करते हुए गुजारी. इसके बाद उनकी बाइक सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंची जहां टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ मिलकर उन्होंने आरआर (RR) की नई जर्सी को लॉन्च किया.

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी गुलाबी और नीले रंग की है. ये बेहद आकर्षक जर्सी है और इसका लुक देखते ही बनता है. राजस्थान की टीम इस नई जर्सी में आईपीएल 2022 खेलने उतरेगी. टीम में इस बार कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें भारत के युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन, वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर और न्यूजीलैंड के जिमी नीशम और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1503680104555507718?s=20&t=5sfgCQ17NJPBBxOyDIq54g

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 29 मार्च को खेलेगी. इसके बाद उसे अपने दूसरे मुकाबले में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Delhi Capitals के असिस्टेंट कोच बने वॉटसन, अब पंत को देंगे जीत का मंत्र

जरूर देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://www.youtube.com/watch?v=8Tbd7pOosAU

Tags

Share this story