IPL 2022 Retention Analysis: मुंबई ने इशान को छोड़ की गलती तो जानिए कहां किस टीम से हुई गलती?
आईपीएल 2022 के लिए IPL की आठ टीमों नेरिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुछ टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। जो भविष्य में शायद उस टीम के लिए गलत फैसला साबित हो सकता है।
आज हम आपको उस टीम के फैसले के बारे में बताएंगे जो शायद उसके लिए नुकसानदेह साबित होगा। 2021 आईपीएल की तुलना में इस बार 2 टीम बढ़ चुकी है। इसलिए आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
अब 2 टीम को छोड़कर सभी 8 टीमों ने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी आठ टीमें अधिकतम 32 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती थी, लेकिन 27 खिलाड़ियों की ही रीटेन किया गया है।
-एक तरफ प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने वार्नर, राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को रीटेन नहीं कर गलती की वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स, श्रेयस अय्यर और चहल को छोड़ना भी गलत फैसला हो सकता है।
-पंजाब अपने वर्तमान कप्तान केएल राहुल के साथ भी करार नहीं कर पाए। जो 2021 में एक बेहतरीन पारी खेले थे आइपीएल के लिए।
-राजस्थान टीम का जिक्र हो तो उन्होंने कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपर जोश बटलर और ओपनर यशस्वी जायसवाल को रीटेन किया है। वही पास बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों को छोड़ दिया। यह फैसला गलत साबित हो सकता है।
- हैदराबाद टीम ने तो आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले ही केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रीटेन किया है। वहीं डेविड वार्नर, राशिद खान, खलील अहमद, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान और जेसन रॉय जैसे खिलाड़ियों को छोड़ दिया गया है।