IPL 2022: साउथ अफ्रीका को खिलाड़ियों ने दिया बड़ा झटका, पढ़ें पूरा मामला

 
IPL 2022: साउथ अफ्रीका को खिलाड़ियों ने दिया बड़ा झटका, पढ़ें पूरा मामला

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 का आगाज 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मैच से होगा.

आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने से पहले ही फ्रेंचाइजीज के लिए अब एक अच्छी खबर आई है. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने देश के लिए क्रिकेट खेलने की वजह आईपीएल को प्राथमिकता दी है.

साउथ अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट की तारीखों का टकराव आईपीएल से हो रहा है. इसके चलते काफी समय से ये दुविधा बनी हुई थी कि साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी आईपीएल के शुरूआती मैच खेल पाएंगे या नहीं. इसको लेकर बीसीसीआई लंबे समय से साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा था पर कोई बात बनती नहीं दिख रही थी.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में अब साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों ने बांग्लादेश सीरीज से उपर आईपीएल को चुना हैं. टीम के खिलाड़ी कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन, रस्सी वैन डर डूसन और एडेन मार्करम ने आईपीएल खेलने का फैसला लिया है. अब वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की वजह आईपीएल खेलते नजर आएंगे.

साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद अब सलेक्टर्स काफी ज्यादा चिंतित हो गए हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सिलेक्टर्स के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा कि खिलाड़ियों का इस तरह देश से उपर आईपीएल को चुनना उनके लिए दुरर्भाग्यपूर्ण बात है. अब हमें इन खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियो को ढूंढना होगा.

बता दें कि साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ी रस्सी वैन डेर डूसन चेन्नई सुपर किंग्स, मार्को जेनसन, एडेन मार्करम और लुंगी एनगिडी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. इनके अलावा भी आईपीएल में साउथ अफ्रीका के कई नामी क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस इस दिन होंगे आमने-सामने, जानें पूरा समीकरण

जरूर देखें : Cricket के 'भगवान' कह जाने वाले Sachin Tendulkar की बल्लेबाजी में Kapil Dev ने बताई यह कमियां

https://www.youtube.com/watch?v=8Tbd7pOosAU&t=3s

Tags

Share this story