IPL 2022: माही की सेना के ये पांच खिलाड़ी CSK को दिलाएंगे आईपीएल की ट्रॉफी
आईपीएल के मैदान Chennai Super Kings सबसे दमदार टीमों में से एक मानी जाती है। यह टीम आईपीएल में अब तक चार बार जीत हासिल कर चुकी है। यहां तक कि इस बार भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएसके ही आईपीएल 2022 में जीत का झंडा लहराएगी। आईपीएल 2022 के ऑक्शन के बाद आइए चर्चा करते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस बार सीएसके टीम को एक बार फिर से ट्रॉफी का हकदार बना सकते हैं।
1. Deepak Chahar
सबसे पहले शुरुआत करेंगे टीम के धुरंधर खिलाड़ी दीपक चहर से जिन्हें साल 2021 में टीम की जीत के लिए खास श्रेय दिया जाता है। दिपक चहर की गेंदबाजी सामने वाली टीम पर अक्सर भारी पड़ती है। उन्होनें आईपीएल 2021 में टीम के लिए अच्छे - खासे विकेट्स चटकाए थे आपको बता दें कि उन्होनें अब तक 69 मैचों में 59 विकेट अपने खाते में लिए।
2. Ravindra Jadeja
रविंद्र जड़ेजा जो आईपीएल मैदान के मंजे हुए खिलाड़ी है. जिनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों ही चीज़े सीएसके के लिए फायदेमंद हैं। इस खिलाड़ी की गेंदबाजी का सामना कर पाना भी हर किसी के बसकी बात नहीं है। इसही के साथ जड़ेजा का बल्ला भी अच्छे रन बटोरता है। इसलिए यह खिलाड़ी टीम की जीत के लिए अहम किरदार निभा सकता है।
3. Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad जिनकी बल्लेबाजी ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में जमकर सुर्खियां बटोरी। इस खिलाड़ी ने अब तक 14 मैचों में 636 रन अपने खाते में लिए। रितुराज की बल्लेबाजी से इस बार के आईपीएल में फैंस को अच्छी उम्मीदें हो सकतीं हैं।
4. Dwayne Bravo
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के धारदार गेंदबाजो में से एक है जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस खिलाड़ी की खासियत ये है कि चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, डेथ ऑवर में सामने वाली टीम के लिए यह खिलाड़ी अक्सर मुश्किलें खड़ी करता है। ब्रावो की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही दमदार है जिसे देखकर फैंस को उनसे टीम को जिताने की खास उम्मीदें हो सकती हैं।
5. MS Dhoni
अब आखिर में चर्चा करेंगे सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर। जिन्हें इस टीम की जान माना जाता है। धोनी की कप्तानी से सीएसके टीम को अच्छा प्रदर्शन कराते हुए 4 मैच जिताए. उनका अनुभव अक्सर टीम के लिए बेहदफायदेमंद साबित हुआ है। 40 साल की उम्र में भी महेंद्र सिंह धोनी टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। हो सकता है कि इस बार भी उनकी कप्तानी आईपीएल 2022 में कमाल दिखाए।
यह भी पढ़े : IPL 2022 में अनसोल्ड रहने वाले सुरेश रैना का दर्द आया बाहर, वायरल वीडियो में कही ये बात
यह भी देखें :