Akash Madhwal ने इंटरव्यू में बताई राज की बात, जानें 10 विकेट लेने की कैसे बना रखी है योजना

Akash Madhwal: आकाश मधवाल की तूफानी गेंदबाजी के चलते मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेट में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. अब मुंबई इंडियंस की टीम की टक्कर क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस के साथ होने वाली है. आईपीएल (IPL 2023) के एलिमिनेटर में आकाश ने चेपॉक स्टेडियम की पिच पर ऐसा गदर मचाया कि उनकी गेंदबाजी के कायल अच्छे-अच्छे लोग हो गए. आकाश ने इस मैच में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान आकाश की इकनॉमी 1.43 की रही.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आकाश का इंटरव्यू लेते हुए नजर आए. इसका वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो की शुरूआत में मुंबई की टीम और कप्तान खिलाड़ी सब जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके बाद स्क्रीन पर सूर्या और आकाश नजर आते हैं. इस दौरान सूर्या आकाश से पूछते हैं कि आज के मैजिकल स्पेल के बारे में कुछ बोल दो यार.. इसका जवाव देते हुए आकाश कहते हैं, बस भईया मैं मेहनत कर रहा था अभी भी ये फिगर मेरे लिए उतरना अच्छा नहीं हैं मैं और अच्छा करना चाहता हूं, इसके बाद सूर्या कहते हैं और कितना अच्छा करोंगे अब क्या 10 विकेट लोगे. सूर्या इसके बाद आकाश की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, इसका जो ये स्पेल है वो ऐसे वक्त पर आया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी.
इस मैच में आकाश ने10वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए. आकाश ने ओवर की चौथी गेंद उन्हें लेंथ पर डाली जिस पर आयुष ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद अगली यानी ओवर क पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन सीधी गेंद पर विकेट कीपर के हाथों कैच थमा बैठे. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने 1 और पूरन ने शून्य रन किया. आकाश ने अपना चौथा शिकार रवि विश्नोई को 3 रन पर बनाया. उन्होंने अपना अंतिम विकेट मोहसिन खान को 0 पर बोल्ड कर हासिल किया.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो