IPL 2023: Arjun Tendulkar ने जाल में फंसाकर किया अपना पहला आईपीएल शिकार, देखें वीडियो

 
IPL 2023: Arjun Tendulkar ने जाल में फंसाकर किया अपना पहला आईपीएल शिकार, देखें वीडियो

IPL 2023: सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का हाल ही में आईपीएल (IPL 2023) में डेब्यू हुआ था. अर्जुन अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उस मैच में उन्हेंं 2 ओवर के बाद ना कोई विकेट मिली और ना ही उनकी बल्लेबाजी आई. लेकिन 18 अप्रैल की रात हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच हुए मैच में अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर की पहली विकेट हासिल की. ये विकेट उनके और उनके परिवार के लिए खुशी का लम्हा लेकर आई. हैदराबाद को मुंबई ने 14 रनों से आईपीएल के 25वें मुकाबले में हरा दिया. ये मैच काफी ज्यादा मजेदार रहा और इस मैच का आखिरी ओवर अर्जुन ने डाला था.

मुंबई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए. हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 178 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच मुंबई के हाथों 14 रनों से हार गई. इस जीत के साथ ये मुंबई की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है तो वहीं हैदराबाद को ये तीसरी हार मिली है.

WhatsApp Group Join Now

अर्जुन ने बचाए 20 रन

इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 गेंद में 20 की जरूरत थी. ऐसे में मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. अर्जुन को अपने ओवर में 20 रन बचाने थे. आईपीएल के इसी मंच पर कई बार इतना स्कोर सफलता पूर्वक बनाया जा चुका है. ऐसे में नए नवेल प्लेयर अर्जुन पर काफी ज्यादा दबाव था.

https://twitter.com/IPL/status/1648386251387727877?s=20

भुवी का शिकर कर हासिल की पहली विकेट

अर्जुन ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और भुवनेश्वर कुमार का एक बहुत ही जरूरी विकेट भी अपने नाम कर लिया और टीम को 14 रनों से मैच जीता दिया. दरअसल अर्जुन इस ओवर की पांचवीं गेंद भुवी को डालने आए. उन्होंने ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली और भुवी ने उस पर कवर्स की ओर शॉट लगाना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर साधी कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई और अर्जुन को अपनी पहली विकेट मिल गई. अब अर्जुन आने वाले समय में आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना काफी ज्यादा रोचंक होने वाला है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story