IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 16 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा, जानें क्या है पूरा मामला?

 
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में 16 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा, जानें क्या है पूरा मामला?

आईपीएल (IPL 2023) के 22वें मैच में रविवार को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया. उन्हें सचिन के बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मैदान पर खेतले हुए देखने का मौका मिला. अर्जुन के डेब्यू का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रह थे. उनका सपना आखिरकार सच हो गया और मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI VS KKR) मैच के जरिए अर्जुन ने अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अर्जुन और उनके पिता सचिन बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सचिन कहते हैं ये मेरे लिए बहुत अच्छा था की 2008 के बाद 16 साल बाद हम दोनों एक ही टीम के लिए खेले.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

अर्जुन को 2 साल तक अपना आईपीएल डेब्यू करने के लिए इंतजार करना पड़ा. इस दौरान मुंबई की टीम ने 30 मैच खेल जिनमें अर्जुन डगआउट में बैठे रहे. उनके पिता इन दो सालों में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े रहे लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे को 2 सालों तक टीम में जगह नहीं दिलवा पाए. अब जाकर उन्हें 2 साल बाद मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि साल 2008 से सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने 2008 से लेकर 2013 तक बतौर बल्लेबाज और कप्तान टीम के लिए खेला था. सचिन 2013 से लेकर 2023 तक मुंबई की टीम के साथ जुड़े हुए रहे हैं. इन 10 साल बाद उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में पहला मैच खेलने का मौका मिला.

दरअसल अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ साल 2021 से जुड़े हुए हैं. लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में तो शामिल कर लिया पर उन्हें खेलने का मौका अब जाकर 2023 में दिया है. अर्जुन ने आईपीएल मैच से पहले घरेलू करियर में 9 टी20 मैच में 6.60 की इकॉनमी से 12 विकेट हासिल किया हैं. अर्जुन अपने आईपीएल के पहले मैच में मुंबई की पारी की शुरूआत करने वाले गेंदबाज बने लेकिन वो कोई विकेट नहीं ले पाए और उनकी बल्लेबाजी भी इस मैच में नहीं आई.

अर्जुन और सचिन के बीच बना ये संयोग

इस मैच में अर्जुन और सचिन तेंदुलकर के साथ एक अजीबो-गरीब संयोग देखने के लिए मिला. अर्जुन ने मैच में 2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 17 रन दे दिए . जहां उन्हें पहले ओवर में 5 तो दूसरे ओवर में 12 रन पड़े. वहीं सचिन ने भी जब आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी की थी तो उन्होंने भी पहले ओवर में 5 रन दिए थे. इतना ही नहीं बल्कि सचिन ने आईपीएल में दूसरे सीजन (2009) में केकेआर के खिलाफ ही पहली बार गेंदबाजी की थी. जब वो भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे.

  • अर्जुन अपने घरेलु क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली थी तो वहीं सचिन ने भी अपने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में 100 रन बनाए थे.
  • इसके साथ साल 2008 में मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू किया था तो वहीं 16 साल बाद 2023 में अर्जुन ने भी मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया है.
  • इसके साथ ही आईपीएल में पिता-पुत्र की ऐसी पहली जोड़ी बन गई है जिसने ये टूर्नामेंट खेला हो.

अर्जुन के इस डेब्यू मैच के लिए पूरा तेंदुलकर परिवार मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंचा. अर्जुन को बहन सारा भी सपोर्ट करती हुईं नजर आईं. इस मैच से पहले रोहित शर्मा के हाथों अर्जुन को मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू कैप दिया. इसेक साथ ही बेट अर्जुन तेंदुलकर और पिता सचिन तेंदुलकर ने एक अनौखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आईपीएल में पिता-पुत्र की ये पहली ऐसी जोड़ी बन गई हैं जिन्होंने आईपीएल में मैच खेला है. इस मौके पर सचिन और उनके बेटे को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बधाई देते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें : IPL 2023- भारत के इन गेंदबाजों ने पिछले साल मचाया था तहलका, क्या इस बार भी उड़ाएंगे गर्दा?

Tags

Share this story