IPL 2023: अश्विन की भविष्यवाणी! इन टीमों में होगी बेन स्टोक्स को खरीदने की होड़, साथ ही पूरन भी होंगे मालामाल

 
IPL 2023: अश्विन की भविष्यवाणी! इन टीमों में होगी बेन स्टोक्स को खरीदने की होड़, साथ ही पूरन भी होंगे मालामाल

IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स  (Ben Stokes) को लेकर भारतीय टीम के ऑफ रविचंद्रन अश्विन  (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में बेन स्टोक्स को लेकर कई टीमें एक लाइन में लगी हुईं है. जहां स्टोक्स काफी बेहतरीन खिलाड़ी है और उनको अपनी टीम में लेने के लिए कई फ्रेंचाईजी टक्कर में हैं.

लखनऊ लगा सकती है बोली

अश्विन की मानें तो आईपीएल में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की काफी ज्यादा मांग होगी. क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनके लिए कई टीमें लाइन पर लगी हुईं हैं. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें सबसे ज्यादा चाहने वाली फ्रेंचाइजी हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

बेन स्टोक्स की है जरूरत

अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल बात करते हुए कहा है कि, लखनऊ सुपर जायंट्स निश्चित रूप से बेन स्टोक्स के लिए जाएगा. अगर लखनऊ स्टोक्स को खरीद पाते हैं तो ही वे अन्य खिलाड़ियों के लिए जाएंगे. लखनऊ की टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=IQfSlZdG2pk

पूरन भी होंगे मालामाल

इसी के साथी ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन के लिए भी इस आईपीएल में उंची बोली लगेगी क्योंकि वे दमदार फॉर्म में हैं. अबू धबी में चल रही टी10 लीग में पूरन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएसके धोनी के अलावा एक और विकेटकीपर टीम में लेना चाहेगी. ऐसे में पूरन एक नया विकल्प हैं.

नीलामी में इतने खिलाड़ी होंगे लाइन में

आपको बताते चलें कि आईपीएल के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो गया है. जहां कुल 991 खिलाड़ियों, जिनमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों शामिल हैं. अब कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को इन खिलाड़ियों बोली लगेगी. नीलामी वाले खिलाड़ियों में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story