IPL 2023 Auction: इन खतरनाक ऑलराउंडर्स के पीछे आखिर क्यों पड़ी हैं ये 6 फ्रेंचाइजी, जानें असली वजह

 
IPL 2023 Auction: इन खतरनाक ऑलराउंडर्स के पीछे आखिर क्यों पड़ी हैं ये 6 फ्रेंचाइजी, जानें असली वजह

IPL 2023 Auction: आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद वो दिन बस आने ही वाला है. जिसका सभी आईपीएल (IPL 2023) लवर्स को इंतजार था. अब से एक दिन के इंतजार के बाद आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होने वाला है. जहां 10 टीमों के मालिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी बोली लगाते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद कई खिलाड़ियों को खेलने के लिए अपना ठिकाना मिल जाएगा.

इस बार आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन (Mini Auction) 23 दिसंबर को कोचि में होने वाला है. इस ऑक्शन की शुरूआत भारतीय समयनुसार, दोपर 2:30 बजे से होगी. जिसमें आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने वाली हैं. जहां पर कई खिलाड़ियो की किस्मत का फैसला होने वाला है.

IPL 2023 Auction: इन खतरनाक ऑलराउंडर्स के पीछे आखिर क्यों पड़ी हैं ये 6 फ्रेंचाइजी, जानें असली वजह

कुरेन और स्टोक्स के पीछे हैं 6 टीमें

आपको बता दें कि इस बार दो ऐसे खिलाड़ी भी इस नीलामी में मौजू हैं. जिन पर एक नहीं दो नहीं, बल्कि 6-6 टीमें दांव लगाने वाली हैं. ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं विश्व विजेता टीम के दो धाकड़ ऑलराउंडर हैं. इस दोनों खिलाड़ियों के धमाकेदाक खेल की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इन दो खिलाड़ियो का नाम है सैम कुरेन और बेन स्टोक्स. आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम कुर्रन (Sam Curran) मोस्ट वांटेड खिलाड़ी होंगे.

WhatsApp Group Join Now

1 – बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी टीमें अपने दल में शामिल करना चाहेगीं. आईपीएल 2021 में स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में आईपीएल मिनी-नीलामी में स्टोक्स को सबसे अधिक कीमत मिलने की उम्मीद है. स्टोक्स ने 43 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 920 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से 28 विकेट अपने नाम किए हैं.

IPL 2023 Auction: इन खतरनाक ऑलराउंडर्स के पीछे आखिर क्यों पड़ी हैं ये 6 फ्रेंचाइजी, जानें असली वजह

4 – सैम करन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल के 32 मैचों की 23 पारियों में 337 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं करन का बेस्ट स्कोर 55 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में करन ने 32 मैचों में 32 विकेट ही अपने नाम किए हैं . ऐसे में उनके पूर आईपीएल की लगभग सारी टीम दांव लगाने वीली हैं.

ये 6 टीमें हैं इनके पीछे

आपको बता दें कि 8 में से 6 फ्रेंचाइजियों ने अपनी लिस्ट में स्टोक्स और कुर्रन को जगह दी है. इन 6 टीमों में SRH, PBKS, LSG, MI, CSK और GT की टीम उन्हें खरीदना चाहती है. स्टोक्स और कुर्रन को खरीदने के लिए जब फ्रैंचाइजियों के प्रतिनिधि ने पूछा कि क्या 2 करोड़ के बेस प्राइस से ज्यादा की रकम खर्च कर इन्हें खरीदेंगे तो लगभग हर फ्रेंचाइजी ने नहीं में जवाब दिया. इस दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story